ट्रैक्टर ट्रॉली पर प्रदर्शनकारियों को लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, सीहोर के बारेला आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ था प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आदिवासियों के अधिकार और न्याय की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शऩ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नियमों की धज्जियां (Traffic violation) उड़ाते नजर आए। आदिवासियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठाकर धरना स्थल तक लाया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत तमाम भाजपा नेता सवार थे। बता दें कि नियम के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कृषि कार्य में ही किया जा सकता है। उसे परिवहन के कार्य में नहीं लिया जा सकता।
आदिवासी भाइयों को साथ लेकर भोपाल में धरना स्थल पर लेकर जाते हुए श्री @ChouhanShivraj https://t.co/dz6NnnKoVH
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 18, 2019
भोपाल आरटीओ संजय तिवारी के मुताबिक– ‘’ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोगों का परिवहन करना पूरी तरह नियमों का उल्लंघन (Traffic violation) है। ट्रैक्टर ट्रॉली का परमिट कमर्शियल नहीं होता है। वो कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड होता है। लिहाजा ट्रॉली में सवारी बैठाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 166/192 और मध्यप्रदेश मोटरयान अधिनियम की धारा 3/181 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।‘’
कमलनाथ सरकार द्वारा आदिवासियों को शहर के बाहर रोके जाने पर खुद श्री @ChouhanShivraj उन्हें लेने पहुंचे pic.twitter.com/esRDanoxjf
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 18, 2019
बताया जा रहा है कि सीहोर, शाजापुर इलाके के आदिवासी प्रदर्शन करने भोपाल पहुंचे थे। भाजपा के मुताबिक आदिवासियों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शहर के बाहर रोक दिया गया था। उन्हें धरना स्थल तक पहुंचाने के लिए शिवराज सिंह चौहान उन्हें लेने पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो भी साझा किया है। जिसमें वो आदिवासियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे नजर आ रहे है।
नियमों का पालन कराने वाले हाथ जोड़ते नजर आए
इसी दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जिसमें यातायात एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे है। लोगों का कहना है कि जिन अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन कराना हैं, वहीं अगर नेताओं के सामने हाथ जोड़ेंगे तो कैसे कानून व्यवस्था लागू होगी।
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आदिवासी बारेला समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार आदिवासियों के साथ छल कर रहीं है। उनके अधिकार छीने जा रहे है।