Bhopal Traffic News: यातायात इंतजामों को लेकर स्थानीय थानों से समन्वय का दिखता है अभाव, अफसरों को मैदानी सुध नहीं
केस—1सुखी सेवनिया इलाके में बिना नंबर की तेज रफ्तार कार ने दो साल की मासूम बच्ची समेत छह लोगों पर कार चढ़ा दी थी। सभी घायल उस वक्त एक महिला के साथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। हादसा सड़क पार करते वक्त हुआ।केस—2नीलम पार्क के नजदीक पीडब्ल्यूडी में सहायक मानचित्रकार पोटटी आनंद राव की वैगनआर कार को लोडिंग आटो ने टक्कर मार दी थी। घटना के वक्त वे कार से पत्नी के साथ सवार होकर दर्शन करने काली मंदिर जा रहे थे।केस—3महिला थाना के सामने रेरा के वाहन चालक अनवेद कुमार की सरकारी कार में पीछे से आकर दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी। वे भी घटना के वक्त तलैया स्थित काली मंदिर में दर्शन करके कार में पेट्रोल भराने के लिए जा रहे थे।
भोपाल। शहर के मंदिर—मस्जिद में इस वक्त जगह—जगह काफी भीड़ है। चैत्र नवरात्रि के साथ—साथ रमजान का महीना है। भोपाल शहर (Bhopal Traffic News) में कई प्रमुख मंदिर और मस्जिद हैं। यहां आम दिनों की बजाय त्यौहारों में ज्यादा रौनक रहती है। इस कारण कई क्षेत्रों में यातायात इंतजाम नाकाफी है। इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे हैं।
यह है वह धार्मिक स्थल जहां ट्रैफिक जाम जैसे बनते हैं हालात
पुलिस के प्रयोग जनता के लिए सिरदर्द
कुछ इसी तरह के हालात मस्जिदों के पास भी देखने को मिल रहे हैं। त्यौहारों में सड़कों पर मौजूद रहकर व्यवस्थाएं बनाने की बजाय पुलिस अपने प्रयोगों से सिरदर्द ज्यादा पैदा कर रही है। प्रभात पेट्रोल पंप का चौराहा पिछले तीन महीनों से जाम में फंसा रहता है। यहां के स्टाफ में तालमेल की कमी देखने को मिलती है। यदि ऐसा नहीं होता तो एक तरफ बोटल नेक वाले इस चौराहे को लेकर यातायात विभाग (Bhopal Traffic News) के अफसर योजना जरूर बनाते। इसी चौराहे के बाद पुलबोगदा को भी अव्यवस्थाओं में झोंक दिया गया है। सर्वाधिक मुश्किल उस वक्त खड़ी होती है जब पुलबोगदा के नजदीक यातायात का अमला हेलमेट चैकिंग करने लग जाता है। इसके बाद तीसरी मुश्किल पुल पातरा नाले में यातायात पुलिस ने पैदा कर दी है। यहां भोपाल टॉकीज से पुलबोगदा की तरफ आने वाले यातायात के लिए बैरीकेड लगाकर पुलिस ने बोटल नेक चौराहा बना दिया। दरअसल, पातरा पुल के पास रेलवे अंडर पास है। जिसका ट्रैफिक यहां अक्सर फंसता है। चौराहे पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने लैफ्ट से आने वाले यातायात को आगे जाकर राइट में टर्न कराया जा रहा है।
एडीसीपी बोले मेरा बोलने का अधिकार क्षेत्र नहीं हैं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।