Bhopal Traffic News: चैत्र नवरात्रि में क्या शहर क्या गांव बिगड़े हुए हैं यातायात के हालात

Share

Bhopal Traffic News: यातायात इंतजामों को लेकर स्थानीय थानों से समन्वय का दिखता है अभाव, अफसरों को मैदानी सुध नहीं

केस—1
सुखी सेवनिया इलाके में बिना नंबर की तेज रफ्तार कार ने दो साल की मासूम बच्ची समेत छह लोगों पर कार चढ़ा दी थी। सभी घायल उस वक्त एक महिला के साथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। हादसा सड़क पार करते वक्त हुआ।
केस—2
नीलम पार्क के नजदीक पीडब्ल्यूडी में सहायक मानचित्रकार पोटटी आनंद राव की वैगनआर कार को लोडिंग आटो ने टक्कर मार दी थी। घटना के वक्त वे कार से पत्नी के साथ सवार होकर दर्शन करने काली मंदिर जा रहे थे।
केस—3
महिला थाना के सामने रेरा के वाहन चालक अनवेद कुमार की सरकारी कार में पीछे से आकर दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी। वे भी घटना के वक्त तलैया स्थित काली मंदिर में दर्शन करके कार में पेट्रोल भराने के लिए जा रहे थे।
Bhopal Traffic News
भोपाल यातायात पुलिस—फाइल फोटो

भोपाल। शहर के मंदिर—मस्जिद में इस वक्त जगह—जगह काफी भीड़ है। चैत्र नवरात्रि के साथ—साथ रमजान  का महीना है। भोपाल शहर (Bhopal Traffic News) में कई प्रमुख मंदिर और मस्जिद हैं। यहां आम दिनों की बजाय त्यौहारों में ज्यादा रौनक रहती है। इस कारण कई क्षेत्रों में यातायात इंतजाम नाकाफी है। इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे हैं।

यह है वह धार्मिक स्थल जहां ट्रैफिक जाम जैसे बनते हैं हालात

शहर में कर्फ्यू वाली माता मंदिर, तलैया स्थित काली मंदिर, चूना भट्टी स्थित काली मंदिर, अवधपुरी स्थित शिव मंदिर, नेहरू नगर स्थित दुर्गा मंदिर समेत कई इलाकों में इन दिनों भक्तों की भीड़ हैं। यहां दर्शन करने वाले भक्त वाहनों से आते हैं। इसके अलावा भोपाल शहर से सलकनपुर वाली माता, बैरसिया स्थित तरावली मंदिर, बिलखिरिया स्थि​त कंकाली मंदिर में भी भक्तों का सैलाब वहां दर्शन करने निकलता है। इन कारणों से शहर के अमूमन हर चौराहे पर व्यस्तता बढ़ गई है। इस बात से ट्रैफिक का अमला बेखबर हैं। आलम यह है कि जिन स्थानों पर सर्वाधिक भीड़ होती है उसकी मैपिंग भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने नहीं की है। वी​आईपी मूवमेंट में व्यस्त रहने वाली यातायात पुलिस जनता की सेवा में पिछड़ती नजर आ रही है।

पुलिस के प्रयोग जनता के लिए सिरदर्द

Bhopal Traffic News
पुल पातरा स्थित यातायात अधिकारियों का यह प्रयोग जो ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बन रहा है।

कुछ इसी तरह के हालात मस्जिदों के पास भी देखने को मिल रहे हैं। त्यौहारों में सड़कों पर मौजूद रहकर व्यवस्थाएं बनाने की बजाय पुलिस अपने प्रयोगों से सिरदर्द ज्यादा पैदा कर रही है। प्रभात पेट्रोल पंप का चौराहा पिछले तीन महीनों से जाम में फंसा रहता है। यहां के स्टाफ में तालमेल की कमी देखने को मिलती है। यदि ऐसा नहीं होता तो एक तरफ बोटल नेक वाले इस चौराहे को लेकर यातायात विभाग (Bhopal Traffic News) के अफसर योजना जरूर बनाते। इसी चौराहे के बाद पुलबोगदा को भी अव्यवस्थाओं में झोंक दिया गया है। सर्वाधिक मुश्किल उस वक्त खड़ी होती है जब पुलबोगदा के नजदीक यातायात का अमला हेलमेट चैकिंग करने लग जाता है। इसके बाद तीसरी मुश्किल पुल पातरा नाले में यातायात पुलिस ने पैदा कर दी है। यहां भोपाल टॉकीज से पुलबोगदा की तरफ आने वाले यातायात के लिए बैरीकेड लगाकर पुलिस ने बोटल नेक चौराहा बना दिया। दरअसल, पातरा पुल के पास रेलवे अंडर पास है। जिसका ट्रैफिक यहां अक्सर फंसता है। चौराहे पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने लैफ्ट से आने वाले यातायात को आगे जाकर राइट में टर्न कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

एडीसीपी बोले मेरा बोलने का अधिकार क्षेत्र नहीं हैं

इस व्यवस्था को पहले डीसीपी ट्रैफिक हंसराज (DCP Traffic Hansraj) ने संभाला था। अब वे जिले में एसपी बन गए हैं। इसलिए एडीसीपी संदीप दीक्षित (ADCP Sandeep Dixit)  से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने पूछा कि वह क्षेत्र बता दें जहां समस्या उत्पन्न हो रही है। फिर प्रतिक्रिया के सवाल पर बोले कि यह उनका अधिकार क्षेत्र नहीं आता है। इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक से संपर्क किया जाए। हालांकि उनका पुलिस नियंत्रण कक्ष में विदाई समारोह चल रहा था। उनकी जगह पर मृगाखी डेका आई है जिनसे संपर्क करने की भी कोशिश की गई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Traffic News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!