Bhopal News: ट्रॉली छोड़कर जाने के पीछे वजह पता लगा रही है पुलिस, लोन रिकवरी तो नहीं
भोपाल। इंडस्ट्रीयल एरिया में खड़ा किया गया एक ट्रैक्टर चोरी चला गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। ट्रैक्टर मालिक रात में अपने ट्रैक्टर को खड़ा करके घर चला गया था। अगले दिन उसे कुछ दूर ट्रॉली तो मिली पर ट्रैक्टर नहीं था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
यहां लावारिस हालात में मिला था ट्रॉली
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के मुताबिक शिकायत महाराज सिंह (Maharaj Singh) पिता रामचरन सिंह उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। चोरी गया ट्रैक्टर (Tractor) एमपी-04-एजे-0275 है। जिसकी कीमत पुलिस ने 90 हजार रूपए बताई है। महाराज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में ही रहता है। उसने 23 मई शाम सात अपना ट्रैक्टर आदर्श प्लेटिंग फैक्ट्री (Adarsh Plating Factory) के बगल में खड़ा किया था। अगले दिन जब वह अपना ट्रैक्टर लेने गया तो वहां नहीं मिला। उन्होंने अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति से पूछा तो उसको भी ट्रैक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आस-पास ट्रैक्टर को तलाशा तो कुछ दूरी पर अग्रवाल पावर (Agrawal Power) के थोड़ा आगे मेन रोड पर उनको ट्रॉली लावारिस मिली। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 219/23 धारा 379 खुले स्थान से ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।