नगर निगम करेगा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भोपाल। (Bhopal Corona News In Hindi) मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore Corona News) के बाद भोपाल कोरोना को लेकर काफी संवेदनशील समझा रहा है। इसलिए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े (IAS Tarun Pithore) ने पूरी तरह से लॉक डाउन (Bhopal Total Lock Down) करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि घर के बाहर मिलने पर सीधे गिरफ्तारी की जाएगी। इस आदेश के बाद शहर में सभी आवश्यक वस्तुओं की काला बाजारी जमकर शुरु हो गई।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने धारा 144 के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश रविवार—सोमवार की रात 12 बजे से प्रभावी होगा। कलेक्टर ने करोद मंडी को पहले ही बंद करने के आदेश दिए थे। दरअसल, यहां आलू कारोबारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद यह फैसला लिया गया। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि समस्त आवश्यक वस्तुएं नगर निगम के माध्यम से खरीदे ओर बेचेंगे। कलेक्टर ने किराना समेत अन्य दुकानों को दी गई छूट को भी रद्द कर दिया है। कलेक्टर ने इस आदेश से मीडिया को दूर रखा है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।