MP Cop News: एमपी डीजीपी की आज विदाई 

Share

MP Cop News: समारोह से पूर्व दो साल से लंबित केएफ रुस्तमजी और डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल के पुरस्कार पुलिस आफिसर्स मैस में बांटे

MP Cop News
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना से प्रशंसा पत्र लेते हुए कार्यवाहक एएसआई सोनिया पटेल।

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया सुधीर कुमार सक्सेना का शनिवार यानि 30 नवंबर को कार्यकाल का आखिरी दिन हैं। उनकी जगह 01 दिसंबर से कैलाश मकवाना डीजीपी होंगे। उनका विदाई समारोह (MP Cop News) शनिवार को रखा गया है। इससे पहले डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Kumar Saxena) ने दो साल से लंबित पुरस्कार को पुलिस आफिसर्स मैस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वितरित किए।

इन्हें दिया गया है अवार्ड

पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केएफ रूस्‍तमजी पुरस्‍कार तथा डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें 2020-21 के लिए 55 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परम विशिष्‍ट, अति विशिष्‍ट एवं विशिष्‍ट श्रेणी का केएफ रूस्‍तमजी पुरस्‍कार दिया गया। इसी तरह मई 2023 में 48 और नवंबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीसीआर अवॉर्ड दिया गया। इस अवसर पर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि मैं सभी पुलिसकर्मियों के त्याग और लगनशीलता की सराहना करता हूं। हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध पर नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है। आपकी इस सफलता में आपके परिवारवालों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आपने देशभक्ति-जनसेवा के सूत्रवाक्य को सार्थक किया है। सक्‍सेना ने कहा कि सेवाओं में पूर्ण समर्पण और निष्‍ठा से यह जरूरी हो जाता है कि हम उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करें जिन्होंने अपने काम में उत्कृष्टता दिखाई। इस सम्मान और पुरस्कार से इन पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, और यह अ‍न्‍य सहकर्मियों को प्रेरित करेगा कि वे भी समाज के लिए बेहतर काम करें।

संख्या को बढ़ाया गया

डीजीपी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सम्मानित 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त भी कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। मुख्‍यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) की मंशानुरूप डीजीसीआर पुरस्‍कार की संख्‍या प्रतिवर्ष सौ के स्‍थान पर दो सौ की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीजीपी ने मैदानी कर्मचारियों से सतत संपर्क रखने अचानक औचक निरीक्षण करने का कल्चर बनाया। वे कभी भी किसी भी प्रदेश के किसी भी थाने में पहुंच जाते थे। इससे पहले यह काम दूसरे डीजीपी नहीं कर सके। केएफ रूस्‍तम जी पुरस्‍कार उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने दस्‍यु उन्‍मूलन अभियान, नक्‍सल विरोधी अभियान, सांप्रदायिक दंगो व कानून व्‍यवस्‍था की गंभीर परिस्थितियों के नियंत्रण में असाधारण कार्य करने तथा उच्‍चकोटि की वीरता का प्रदर्शन किया हो। यह पुरस्‍कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। वहीं डीजीसीआर प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्‍त करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक की ओर से पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल प्रत्‍येक वर्ष में दो बार प्रदान किया जाता है। इनमें 142 अधिकारी और कर्मचारी है। जिनमें प्रमुख रुप से रिटायर्ड एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर, एएसपी श्याम कुमार मरावी, शाहजहांनाबाद एसीपी निहित उपाध्याय, एसपी ईओडब्ल्यू भोपाल आरडी भारद्वाज, एडीसीपी भोपाल महावीर सिंह मुजाल्दे, निरीक्षक मिसरोद थाना भोपाल मनीष राज सिंह भदौरिया (TI Manish Raj Singh Bhadauriya) और कार्यवाहक एएसआई गोविंदपुरा सोनिया पटेल (ASI Soniya Patel) हैं। इन्हें अलग—अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP NEWS : बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
Don`t copy text!