24 घंटों के दौरान दो व्यक्तियों ने किया सुसाइड, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नोटबंदी के बाद देशभर में असर दिखने लगा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। इस बात से परेशान लोग सुसाइड (Bhopal Suicide Case) करने लगे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Hanging Case) के अयोध्या नगर इलाके का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इधर, छोला मंदिर थाना क्षेत्र में भी युवक ने फांसी (Bhopal Samachar) लगाकर जान दे दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण वह कोई ठोस कारणों पर पहुंच नहीं सकी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच की दिशा तय करेगी।
यह भी पढ़ें: जीवन के सामने परीक्षा के अंक को महत्व देने वाले फार्मेसी छात्र की कायराना करतूत
अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि सागर एवेन्यू निवासी 39 वर्षीय सुमित अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Sumit Agarwal Suicide Case) कर लिया है। जिसकी सूचना उसके भाई सागर अग्रवाल (Sagar Agarwal) ने दी थी। सागर एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया है कि सुमित छोटा भाई था जो बेरोजगार चल रहा था। इस बात को लेकर काफी परेशान भी रहता था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर में गुड्डू अहिरवार (Guddu Ahirwar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
उसकी खबर पिता कन्हैयालाल ने पुलिस को दी थी। उसका कहना था कि वह किराए के मकान में रहता था। सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसे देखने पिता कमरे में गए थे। वह कमरे में फांसी से लटका था। उसे फंदे से परिजनों ने नीचे उतारा था। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिसकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच करने का दावा कर रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।