MP Hunting: बाघ युवती पर झपटा, ग्रामीणों ने जिप्सी में लगाई आग

Share

पेंच नेशनल पार्क में हुई दिल दहला देने वाली घटना, महुआ बीनने गई थी युवती

MP Huntig
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) पेंच नेशनल पार्क में बाघ युवती पर झपट (MP Tiger’s Hunted Case) गया। वह उसको अपने जबड़े से पकड़कर घसीट ले गया। उसकी चीख पुकार सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए। यह घटना सिवनी स्थित पेंच पार्क में हुई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला वहां पहुंचा। उसको देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने जिप्सी फूंक डाली।

जानकारी के अनुसार जहां घटना हुई वह पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन कहलाता है। यहां खेते से लगे जंगलों में युवती महुआ बीनने गई थी। घटना खंबा गांव की है। बाघ ने जिस युवती का शिकार करने के लिए झपटा मारा था उसका नाम नीलकली (Neelkali Death Case) पिता पतिराम परते है। नीलकली की चीख सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए थे। बाघ उसको जबड़े में दबोच ले गया था। शोर सुनकर वह करीब 300 मीटर बाद उसको छोड़कर भाग गया। हालांकि तब तक नीलकली की मौत हो चुकी थी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने तीन घंटे भारी हंगामा किया। इस बीच वन विभाग के अफसर ग्रामीणों को समझाने वहां पहुंचे तो जिप्सी में आग लगा दी। स्थिति को संभालने के लिए वन विभाग को दूर करके प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस मामले में पेंच नेशनल पार्क के अधिकारी विक्रम सिंह परिहार ने दावा किया कि पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता की जाएगी। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case : पड़ोसन को देखकर ऐसी हरकत करता था युवक

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!