मंडला में बकरी चराने गई लड़की को बाघ ने बनाया शिकार

Share

कान्हा नेशनल पार्क के पास झांगुल गांव की घटना

फाइल फोटो

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला (Mandla) जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) के पास झांगुल गांव के जंगल में बाघ के हमले में 14 वर्षीय लड़की की शुक्रवार को मौत हो गई। मण्डला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि झांगुल गांव के जंगल में बकरियां चराने गई अमृता परते (14) की बाघ के हमले में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वन अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत बाघ के हमले में हुई है और उसके शव के पास बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं।

उन्होंने कहा कि यह लड़की झांगुल गांव की थी और कक्षा आठवी में पढ़ती थी। सिंह ने बताया कि वह आज सबेरे करीब 10 बजे बकरी चराने के लिए झांगुल गांव के जंगल गई, लेकिन जब शाम को बकरियां अपने आप गांव वापस आ गई और वह नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। बाद में उसका शव झांगुल के जंगल में मिला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्तेदार नाबालिग को झांसा देकर अगवा कर ले गया
Don`t copy text!