BMC Election News : असंतुष्टों को मनाने में कई जगह नाकामयाब, कुछ लोगों का टिकट कटा तो कई वार्ड में नामांकन निरस्त होने पर चेहरे बदले
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा—कांग्रेस के भीतर जमकर घमासान चल रहा है। दोनों ही पार्टियों के भीतर एक वार्ड को लेकर कई दावेदार आमने—सामने हैं। अभी तक दोनों पाटिर्यों के करीब 370 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इसमें 12 महिला उम्मीदवार महापौर पद की प्रत्याशी है। जबकि 200 उम्मीदवार पुरुष प्रत्याशी हैं। बाकी 170 महिला पार्षद प्रत्याशी है। यह सभी भोपाल (BMC Election News) शहर के 85 वार्ड में अपने किस्मत आजमा रहे हैं। सोमवार को सभी उम्मीदवारों के नामांकन के दस्तावेजों की समीक्षा की जा रही थी। इसमें कई जगहों पर नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। इस कारण कई चेहरे अब फिर बदल गए हैं।
थाने में दर्ज है कई मुकदमे
भाजपा ने बाकी नामों की घोषणा की
अभी कई बागी पर्चा भरकर बैठे हैं
पार्षद प्रत्याशी के लिए कई वार्ड में सैंकड़ों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। ऐसा ही वार्ड 49 हैं। यहां बाबूलाल यादव (Babulal Yadav) ने अपना नामांकन दाखिल कर रखा था। उन्हें भाजपा पार्टी ने पहले जारी सिद्धार्थ सोनवाने (Siddarth Sonwane) के स्थान पर अपना उम्मीदवार बनाया है। सोनवाने का जाति प्रमाण पत्र महाराष्ट्र से बना था। इसलिए सोमवार को उनका नामांकन बदल गया। बाबूलाल यादव काफी वयोवृद्ध भी है। इसके बावजूद इसी वार्ड से दूसरे प्रत्याशी को पार्टी ने मौका नहीं दिया। यही बगावत कांग्रेस की तरफ से राहुल सिंह राठौर (Rahul Singh Rathore) भी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को उम्मीदवार बना दिया है। क्षेत्र में सक्रिय राहुल सिंह राठौर पार्टी के फैसले से काफी असंतुष्ट है। जिन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दोनों पार्टियों के कई उम्मीदवारों को उम्मीद है कि उन्हें आप या फिर दूसरे दल से बी फार्म मिल सकता है
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।