Bhopal News: बाजपेयी नगर की तंग बस्ती महिलाओं के लिए हुई असुरक्षित 

Share

Bhopal News: राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण कई मामलों में नहीं होती सुनवाई, तीन महिलाओं की शिकायत पर दर्ज हुए मुकदमे बस्ती की हकीकत को बयां करने के लिए काफी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन, यह सच है। राजधानी भोपाल (Bhopal News) शहर की बस्तियां नेताओं का भविष्य तय करती है। इसलिए इनमें सक्रिय माफियाओं के इशारों पर सिस्टम काम करता है। हम यह बात यूं ही नहीं कह रहे। ताजा घटनाएं भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। तीनों मामले बस्ती से जुड़े हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए है।

पत्थर उठाकर महिला को मारा

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) स्थित बाजपेयी नगर (Vajpai Nagar) मल्टी में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने सोनू कोचक के खिलाफ 321/24 प्रकरण दर्ज कराया। वह कोहेफिजा के बंगलों में काम करती है। आरोपी रास्ते में खड़ा था जिसे हटने के​ लिए बोला तो वह आगबबूला हो गया। उसने पत्थर उठाकर सीधे हाथ में मार दिया। इसी तरह दूसरे मामले 320/24 की शिकायत 40 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। पीड़िता ने झुग्गी बनाकर बाजू में अमन उर्फ अयान (Aman@Ayan) को कमरा किराए पर दिया ह। जिसका वह भुगतान नहीं कर रहा था। विरोध करने पर उसने नशे की हालत में उससे मारपीट कर दी। इसी तरह तीसरा मामला भी बाजपेयी नगर में 20 वर्षीय युवती ने दर्ज कराया है। पीड़िता सिटी केयर अस्पताल (Care Hospital)  में जॉब करती है। उसने आकाश उर्फ बली (Akash@Bali) और आकाश चोटी (Akash Choti) के खिलाफ प्रकरण 318/24 दर्ज कराया है। आरोपी उससे संडे की पार्टी के लिए एक हजार रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। मना किया तो उससे मारपीट की। यह बस्ती इन्हीं घटनाओं के चलते काफी प्रभावित है। जिसमें राजनीतिक हस्तक्षेप मिलने के बाद थाना पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हैदरबाद गए वृद्ध के सूने मकान का ताला टूटा
Don`t copy text!