Bhopal News: शहर से फिर तीन वाहन चोरी

Share

Bhopal News: नेपाली मूल के नागरिक ने दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस चैकिंग के बावजूद नहीं थम रहा सिलसिला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर से एक बार फिर तीन वाहन चोरी चले गए। यह घटनाएं भोपाल सिटी (Vehicles Theft News) में हुई है। तीनों मामलों में से एक मामले (Bhopal News) में एफआईआर देरी से दर्ज की गई है। जिसके संबंध में अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

इन्होंने दर्ज कराया मामला

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 09 मार्च की रात लगभग साढ़े दस बजे 146/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना न्यू मार्केट में हुई थी। जिसकी एफआईआर मोहम्मद शाहिद ने दर्ज कराई है। उसने एमपी—04—एसएस—2273 एक्टिवा चोरी होने की जानकारी दी है। इसी तरह शाहजहांनाबाद स्थित कुम्हारपुरा इलाके से बाइक एमपी—04—क्यूएफ—6321 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 157/22 थाने पहुंचकर अरबाज अंसारी ने दर्ज कराई है। इसके अलावा कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित भदभदा चौराहा से स्कूटी एमपी—04—यूबी—5177 चोरी हो गई। यह घटना 02 मार्च की शाम को हुई थी। जिसकी एफआईआर 181/22 धारा 379 का मुकदमा 09 मार्च की शाम लगभग छह बजे दर्ज किया गया। शिकायत तुलसीराम थापा ने दर्ज कराई है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: गबन मामले में थाना प्रभारी की कुर्सी गई 
Don`t copy text!