Bhopal Crime: करंट से झुलसकर बालक की दर्दनाक मौत

Share

तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान तीन व्यक्तियों की संदिग्ध (Bhopal Suspicious Death) परिस्थितियों में मौत हो गई। यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। घटना ईटखेड़ी, नजीराबाद इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

ईटखेड़ी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में बीनापुर गांव पड़ता है। यहां मुकेश साहू (Mukesh Sahu) का परिवार रहता है। मुकेश गैस एजेंसी में मजदूरी करता है। वह शनिवार को घर पर बरसात का जमा पानी बाल्टी से निकालकर बाहर फेंक रहा था। इसके बाद उसने पानी की मोटर चला दी। इस मोटर का तार कटा हुआ था। जिसकी वजह से वहां करंट फेल गया। इस करंट की चपेट में मुकेश का 15 वर्षीय बेटा अभिषेक साहू (Abhishek Sahu) चपेट में आ गया। उसकी करंट से झुलसकर मौत हो गई। इधर, नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित खताखेड़ी निवासी सुरेन्द्र सिंह मीना (Surendra Singh Meena) की चार साल की बेटी रिया मीना की मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि रिया मीना विकलांग के साथ मूक—बधिर भी थी। इसी थाना क्षेत्र में बरखेड़ी देव निवासी 55 वर्षीय धूर सिंह की मौत हो गई। उसकी रविवार सुबह 4 बजे तबीयत खराब हुई थी।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: छत्तीसगढ़ के कपड़ा व्यापारी को शराब कारोबारी ने ठगा
Don`t copy text!