Bhopal Suspicious Death: तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal Suspicious Death:  नदी में डूबे एक व्यक्ति की तीन दिन बाद मिली लाश

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death) में मौत हो गई। तीनों घटनाएं मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अलग—अलग थाना क्षेत्रों की है। एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से गिरा था। वहीं दूसरी तरफ नदी में डूबे व्यक्ति का तीन दिन बाद शव पुलिस ने बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है।

शराब की बुरी लत थी

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने बताया महेश करोले (Mahesh Karole) उम्र 28 साल निवासी मल्टी में रहता था। महेश पुताई का काम करता था। परिजनों ने बताया वह शराब पीने का आदी था। घटना वाले दिन घर पर कोई नहीं था। महेश ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में वह घर की तीसरी मंजिल की बालकनी में बैठा था। अचानक पैर फिसलने के कारण वह तीसरी मंजिल से लोहे के चैम्बर पर आकर गिरा था। गिरने से उसे अंदरूनी चोट आई थी। परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां कुछ देर बाद उसे मल्टी केयर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। गुरूवार रात 9:15 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बीमारी से गई व्यक्ति की जान

अवधपुरी थाना पुलिस ने बताया राजेश सिंह (Rajesh Singh) पिता बृजभान सिंह उम्र 42 साल बल्लभ नगर में रहता था। बृजभान दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon Limited) में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। इजाल में डॉक्टरों ने उसे पीलिया बताया था। गुरूवार उसे घबराहट होने लगी थी। परिजन उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे थेै जहां डॉक्टरो ने उसे सुबह 8:44 पर मृत घोषित कर दिया था। इधर, ग्राम बांदी खंडी पार्वती नदी में प्रकाश भोई पिता भागीरथ उम्र 32 वर्षीय निवासी सुमेर मंगलवार नदी में नहाने कूदा था। नदी में बहाव तेज होने से वह डूब गया था। बुधवार—गुरूवार की दरमियानी रात उसकी लाश बरामद हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार वॉशिंग करने वाले हेल्पर ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़ें: अस्पताल मालिक के बेटे की काली करतूत उजागर, पिता ने किराए में दे रखी थी बेटे को अपनी संपत्ति

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!