Bhopal News: कबाड़ा बीनने के बहाने करती थी चोरी की वारदातें
भोपाल। पुलिस ने जाति विशेष समुदाय की महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को चोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) सिटी के बैरागढ़ थाना पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कबाड़ा बीनने के बहाने चोरियों को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से 45000 रूपये का माल भी बरामद किया गया है।
तीन दिन पहले की थी वारदात
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 3 जून को भरत मोहनानी पिता ईश्वर दास उम्र 50 साल ने चावेरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वे सीआरपी कालोनी गुरूद्वारा के पास बैरागढ इलाके में रहते हैं। उनकी राहुल ट्रेडर्स (Rahul Traders) शिखर होटल के पास बैरागढ में दुकान है। भरत मोहनानी (Bharat Mohnani) की दुकान का शटर उचकाकर 8 कुप्पी मीठा तेल, काजू, किशमिश व बादाम चोरी कर ले गए थे। चोरी गया माल 45 हजार रुपए का था। भरत मोहनानी की शिकायत पर 262/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में मिनी मार्केट से तिन्नू, हसीना और रैइना को पुलिस हिरासत में लिया गया। खजूरी सड़क निवासी 20 वर्षीय तिन्नू, 50 वर्षीय हसीना और भानपुर निवासी 40 वर्षीय रैइना से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।