Bhopal Suicide: युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

Share

युवक समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Bhopal Suicide
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide) में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (MP Suicide) हो गई। यह मामले भोपाल के परवलिया सड़क, बिलखिरिया और कोहेफिजा थाना क्षेत्र के हैं। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। परवलिया सड़क में एक युवक ने जहर (Bhopal Suspected Death) खाकर जान दी है। जिस गांव की यह घटना (Bhopal Crime) है उसी गांव में कुछ दिन पहले एक नाबालिग ने भी जहर खाकर जान दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

परवलिया सड़क पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि कमल जाटव 19 साल पिता शंकर लाल ने जहर खाकर आत्महत्या (Bhopal Suspected Death) कर लिया। कमल के पिता ने बताया कि वह रतनपुर के रहने वाले है। उसके बेटे ने 15 जनवरी रात 11:30 बजे जहर खाया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान युवक की मौत (Bhopal News) हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की जहर खाने की वजह सामने नहीं आई है। इसलिए पुलिस उसके कॉल डिटेल चैक कर रही है। इसी गांव में कुछ दिन पहले 16 साल की नाबालिग ने चूहा मार दवा खाया था। परिजन का दावा था कि ऐसा उसने भूल से किया था।

तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

बिलखिरिया थाना पुलिस ने बताया कि दूखिया नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अलीराजपुर के रहने वाले हैं। परिवार में उसकी पत्नी तीन भाई मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। परिवार तीन मंजिला इमारत में एक साथ काम करते थे। काम करने के दौरान उसका भाई दूखिया तीसरी मंजिल से गिर गया था। गिरने की वजह से दाहिने कान के पीछे सिर में चोट आई थी। परिजन उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का कहना था कि वह उसे अलीराजपुर ले जाना चाहते है। इसलिए पुलिस ने आनन फानन में शव परिजनों के हवाले कर दिया था। पुलिस का कहना है कि वह मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डायल—100 कॉल सेंटर की पूर्व कर्मचारी पर हमला 

इलाज के दौरान युवक की मौत

कोहेफिजा पुलिस ने बताया की हमीदिया अस्पताल से उन्हें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवक की लाश अस्पताल के मैदान से बरामद की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल का रिकॉर्ड चैक किया तो वह मृतक गौरव 30 साल  विदिशा का रहने वाला था। उसे बीमारी के कारण अस्पताल में उसके परिजनों ने 11 जनवरी को भर्ती काराया था। ठंड होने की वजह से उसे अस्पताल के बाहर धूप सेकने के लिए बैठाया था। उसे छोड़कर परिजन सामान लेने बाजार गए थे। उसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनोें को सौंप दिया हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!