Bhopal Road Mishap: सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Share

ट्रक की टक्कर से नाबालिग समेत दो लोगों के प्राण पखेरु उड़े, आरोपी चालक गिरफ्तार

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सड़क हादसे में नाबालिग समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने दुर्घटना (Bhopal Road Accident) के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक गेहूं लोड करने के लिए जा रहा था। इधर, सड़क हादसे में जख्मी एक नाबालिग ने इलाज के दौरान दम तोड़ (Bhopal Road Accident Death Case) दिया। पुलिस ने सभी शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि दुर्घटना 27 मई की दोपहर 4 बजे हुई थी। घटना मुगालिया छाप पर हुई थी। यह गांव भोपाल—इंदौर हाईवे रोड पर पड़ता है। मुगालिया छाप निवासी सत्यनारायण धनगर उम्र 21 साल अपने खेत पर जा रहा था। उसको रास्ते में गांव में ही रहने वाला 16 वर्षीय घनश्याम मेहर (Ghanshyam Meher) मिला। सत्यनारायण धनगर (Satyanarayan Dhangar) ने उसको अपने साथ बैठा लिया। दोनों जब खेत पहुंचने वाले थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304—ए (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण धनगर इकलौता बेटा था। बाइक सत्यनारायण चला रहा था। जबकि घनश्याम का एक छोटा भाई और दो बहन हैं। घनश्याम के पिता गांव के चौकीदार भी है। पुलिस ने ट्रक चालक छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर निवासी दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati) को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक ने बताया कि वह गेहूं लोड करने के लिए मुगालिया छाप जा रहा था। पुलिस ने पीएम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम जब सभा में थे तब शिकार तलाश रहे थे जालसाज
ट्रैक्टर से टकराकर मौत

बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि 19 मई की रात खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से एक बाइक टकरा (Bhopal Road Accident Case) गई थी। हादसे में ललरिया निवासी उजेर पिता जहीर खान उम्र 16 साल जख्मी हो गया था। वह घटना वाले दिन चाचा को खाने का टिफिन देकर घर लौट रहा था। चाचा गेहूं उपार्जन केंद्र की लाइन में लगे थे। जख्मी उजेर खान (Ujer Khan) को ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उजेर खान (Ujer Khan Death Case) ने 27 मई की शाम को दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना थाने में रात साढ़े आठ बजे अस्पताल से दी गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक को पता लगा रही है।

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अयोध्या नगर और टीटी नगर में चोरी की वारदातें
Don`t copy text!