Bhopal News: फुटपाथ पर गुजर—बसर करने वाले तीन व्यक्तियों की अकाल मौत, शव पीएम के लिए भेजे गए, परिजनों का पता लगा रही पुलिस
भोपाल। पहाड़ से उतरकर तेज ठंड प्रदेश के मैदानी इलाकों में अपने तेवर दिखा रही है। बुधवार—गुरुवार की दरमियानी रात इसका सर्वाधिक असर देखने को मिला। दिन में ठंडी हवा के थपेड़े शरीर में सिहरन पैदा कर दे रहे हैं। इस बिगड़ते मौसम के कारण मुसीबत फुटपाथ पर गुजर—बसर करने वालों पर आ गई है। ताजा घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के दो अलग—अलग थाना क्षेत्रों से सामने आई है। जिस कारण प्रशासन और निगम इंतजाम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, निगम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते अलाव पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसकी तरफ से रैन बसेरों में इलेक्ट्रिक हीटर का इंतजाम किया जा रहा है। इसके बावजूद फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें मौसम ने बिगाड़ दी है। पिछले चौबीस घंटों में तीन व्यक्तियों की अकाल मौत होने के कारण यह विषय गर्मा सकता है।
इन व्यक्तियों की हुई है मौत
पिछले दिनों कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह (DM Kaushlendra Singh) सड़कों पर निकले भी थे। उन्होंने भोपाल निगम अधिकारियों को चेताया भी था कि सड़कों पर उन्हें कोई सोता न मिले। इसके बावजूद रोकथाम की पहल निगम ने अभी तक नहीं की है। इसके अब बुरे परिणाम सामने भी आने लगे हैं। मौत के दो मामले हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना क्षेत्र में सामने आए हैं। यहां नादरा बस स्टाप (Nadra Bus Stop) पर दो अज्ञात व्यक्तियों की लाशें मिली है। जिसमें एक वाइन शाप के पास मिली है। जिसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। शव पुरुष का है। दूसरी लाश भोपाल ट्रेवल्स के पास मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को राहगीर राजेंद्र उर्फ राजा सेन ने दी थी। यह शव भी पुरुष का है जिसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच है। पुलिस को दोनों व्यक्तियों के पास से किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। हनुमानगंज पुलिस मर्ग 39—40/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित सोमवारा के पास भवानी चौक के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। सूचना राहगीर अनिल श्रीवास (Anil Shrivas) ने दी थी। कोतवाली पुलिस मर्ग 14/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की ठोस वजह सामने आ सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।