Bhopal Crime: करंट से झुलसकर मासूम बच्ची समेत तीन व्यक्तियों की मौत

Share

खंभे से फैल रहे करंट की चपेट में आई थी मासूम बच्ची

Bhopal Electric Shocked Death Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। करंट से झुलसकर मासूम बच्ची (Bhopal Electric Shocked Death Case) समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस लापरवाही के मामले में भौतिक सबूत जुटा रही है। जिसका पता चलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

बहन के सामने मौत

सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 13 जून की दोपहर लगभग तीन बजे की है। यहां इलाके में कल्याणपुरा गांव पड़ता है। जहां सुनील रजक (Sunil Rajak) का परिवार रहता है। सुनील पुताई का काम करता है। उसकी दो बेटियां सिमरन (Simran Rajak) और दो साल की ईशिका (Ishika Rajak Death Case) खेल रही थी। खेलते वक्त ईशिका ने बिजली का खंभा छू लिया। उसको जोरदार झटका लगा और वह अचेत हो गई। परिजन पहले विधाता (Vidhata Hospital) फिर वहां से पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) उसको लेकर गए थे।

मोटर से लगा करंट

इधर, मिसरोद स्थित कैलाश नगर निवासी मुकेश कुमार पांडे (Mukesh Kumar Pande) पिता नंदकुमार उम्र 30 साल की करंट से झुलसकर मौत (Bhopal Karant Se Jhulskar Mout) हो गई। घटना 12—13 जून की रात लगभग 12 बजे की है। इसी तरह गोविंदपुरा स्थित गौतम नगर निवासी नीलेश दुबे (Neelesh Dube) पिता स्वर्गीय विनायक दुबे उम्र 45 साल की करंट से झुलसकर मौत हो गई। नीलेश दुबे (Advocate Neelesh Dube Death Case) पेशे से वकील थे। वह घर पर पानी की मोटर से लगे करंट से झुलस गए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मैजिक समेत 11 वाहन चोरी की रिपोर्ट
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!