Bhopal News: परीक्षा की तैयारी के चलते थाने नहीं पहुंच सके थे, पुलिस ने लैपटॉप की कीमतें 50 हजार रुपए बताई
भोपाल। मैनिट (MANIT) के छात्रों के तीन लैपटॉप चोरी हो गए। जहां चोरी हुई वहां गेट बंद करना भूलकर छात्र सो गए थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई है। चोर लैपटॉप के अलावा मोबाइल भी ले गए। जिनकी कीमत पुलिस 50 हजार रुपए बता रही है।
इसलिए देरी से पहुंचे थे थाने
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सचिन बामनिया (Sachin Bamniya) पिता केरम सिंह उम्र 21 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह मूलत: अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में रहता है। फिलहाल कमला नगर स्थित संजय काम्पलेक्स (Sanjay Complex) में रहता है। वह आईआईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहा है। पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की सुबह नौ बजे सचिन बामनिया उठा। उसे कमरे का दरवाजा खुला मिला था। कमरे में उसके साथ दोस्त अंबीरा शाह प्रजापति (Ambira Shah Prajapati) और रोहित ध्रुवे (Rohit Dhurve) भी थे। तीनों पेपर की तैयारी के लिए आए थे। तुरंत वह इसलिए थाने नहीं पहुंचे क्योंकि उसी दिन उनके पेपर भी थे। चोरों ने तीनों दोस्तों के लैपटॉप के अलावा मोबाइल ले गए। मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह (HC Om Prakash Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 572/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।