MP : अनूपपुर में जंगली हाथियों का हमला, तीन की मौत

Share

खेत में घुसे दर्जनभर हाथी, मरने वालों में दो महिलाएं शामिल

फाइल फोटो

अनूपपुर। Anuppur Elephant Attack मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में हाथियों (Elephant) ने आतंक मचा दिया। जिले के पुष्पराजगढ़ (Pushprajgarh) के  गांव में 10 से 12 हाथी एक खेत में घुस गए। इस दौरान हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। जब अनूपपुर के पूर्वा गांव (Purva Village) में हाथियों का झुंड एक खेत में घुस गया। हाथियों ने खेत में काम कर रही दो महिलाओं और एक पुरुष पर हमला कर दिया। हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुष्पराजगढ़ (Pushprajgarh) के अधिकारी विजय डेहरिया ने बताया कि पूर्वा गांव करीब 80 किलोमीटर दूर है। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और जायजा लिया। वहीं तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः पति को अस्पताल ले जा रही थी महिला, हाथी ने पटककर मार डाला

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: 11 दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में प्रकरण दर्ज

 

Don`t copy text!