Madhya Pradesh : ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 3 की मौत 24 घायल

Share

सागर-छतरपुर रोड पर हुआ हादसा

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर-छतरपुर रोड (Sagar-Chhatarpur Road Accident) पर हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे 24 लोग घायल हुए है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सागर-छतरपुर रोड पर छपरी गांव के पास हुआ। मिनी ट्रक और पिक अप गाड़ी के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पिक अप जीप में मजदूर बैठे थे। जो मुंबई के भिवंडी से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सागर-छतरपुर रोड पर छपरी गांव के पास हुई दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 24 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक में सवार लोग उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाकों के हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, मृतक व्यक्तियों में से एक की पहचान महाराष्ट्र के निवासी शिवमूर्ति स्वरूप (59) के रूप में हुई, जबकि अन्य पीड़ितों की पहचान का पता लगाने के लिए प्रक्रिया चल रही थी। घायल 24 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायल मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 4 दिन पहले मुंबई से अपनी यात्रा शुरु की थी। लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने की वजह से वो अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने के आदेश
Don`t copy text!