Habibganj GRP News : लैपटॉप वाला बैग हमसफर एक्सप्रेस से चोरी 

Share

Habibganj GRP News : चोरी की अलग—अलग तीन वारदातों में मुकदमे दर्ज

Habibganj GRP News
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

भोपाल। बंसल कंपनी की तरफ से निर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Habibganj GRP News) में स्थित हबीबगंज जीआरपी थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। यह घटनाएं हमसफर, झेलम और समता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी। जिसमें चोर लैपटापॅ वाला बैग और दो मोबाइल ले गए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए है लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला है।

इन्होंने थाने में दर्ज कराया मामला

हबीबगंज जीआरपी थाना पुलिस ने 16 मई को  64,65—66/22 प्रकरण दर्ज किए हैं। पहली वारदात हमसफर एक्सप्रेस में हुई थी। जिसमें शिकायत रुपाली चौकीकर (Rupali Chaukidar) ने दर्ज कराई हैं। वे पुणे से बी—2 कोच में सवार हुई थी। उनके पास पांच बैग थे। उन्हें जब पांचवां बैग नहीं मिला तो वे कोच में दोबारा पहुंची। वहां मौजूद अटेंडर ने एक बैग लावारिस मिलने पर जीआरपी थाने में जमा कराने की जानकारी दी। थाने में उन्हें बैग तो मिला लेकिन उसके भीतर डेल कंपनी का लैपटॉप नहीं था। इसी तरह भोपाल जीआरपी से शून्य पर दर्ज मामले में प्रकरण दर्ज किया गया।​ शिकायत बिहार के रोहतास नगर निवासी पंकज ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे समता एक्सप्रेस में दुर्ग से मथुरा सफर कर रहे थे। उनका मोबाइल ओबेदुल्लागंज में चोरी होने की जानकारी मिली। इसी तरह चोरी की तीसरी रिपोर्ट अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने दर्ज कराई। वे प्लेटफॉर्म दो—तीन के बीच चाय स्टॉल से चाय बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल स्टॉल पर रखा था। उसी वक्त झेलम एक्सप्रेस आई। वह ग्राहकों को सामान बेचने में व्यस्त हो गया। इसी बीच चोर मोबाइल उठा ले गया।

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

यह भी पढ़ें:   MP Horse Trading: शिवराज सीएम बनने के लिए कांग्रेस विधायकों पर डाल रहे डोरे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Habibganj GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!