Bhopal News: तेल के पीपे और आटा—दाल चोरी कर ले गए चोर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से संबंधित है। अभी तक सोने—चांदी या नकदी चोरी होने के मामले आपने सुने होंगे। लेकिन, बैरागढ़ में एक किराना दुकान को चोरों ने साफ कर दिया। चोर यहां से आटा—दाल, चावल, तेल के पीपे समेत हजारों रुपए का माल ले गए हैं। इसके अलावा ईटखेड़ी, निशातपुरा और कोलार में भी चोरी की वारदातें हुई हैं।
सीसीटीवी फुटेज में कैद
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 20 जून को धारा 457/380 का केस दोपहर साढ़े बारह बजे दर्ज किया गया है। शिकायत सीटीओ बैरागढ़ निवासी भरत मोहनानी ने दर्ज कराई है। उनकी सीहोर नाका के पास किराना दुकान है। भरत मोहनानी (Bharat Mohnani) की दुकान की चादर हटाकर भीतर घुसे चोर पांच पीपा तेल, पांच तेल के पाउच समेत अन्य किराना सामान ले गए है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 40 हजार रुपए बताई है। पुलिस को वारदात में शामिल संदेहियों के सीसीटीवी फुटेज मिले है। जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। इधर, निशातपुरा स्थित अलेक्जेंडर ग्रीन कॉलोनी से देवांश (Devansh) के घर से पंप चोरी चला गया है।
नहीं लगी चोर की जानकारी
इधर, ईटखेड़ी स्थित द्वारिका सिटी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है। घटना 20 जून की सुबह 11 बजे हुई थी। रिपोर्ट दोपहर दो बजे सुषमा अहिरवार पति पप्पू अहिरवार उम्र 24 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में चार कमरे हैं। आगे वाले कमरे में वह सिलाई का काम कर रही थी। तभी पीछे के रास्ते से चोर भीतर घुस गया था। चोर ने अलमारी में रखी चांदी की चेन, 11 हजार रुपए ले गया। पुलिस का दावा है कि सुषमा अहिरवार (Sushma Ahirwar) जब कमरे में गई तो उन्हें सामान बिखरा मिला था। कोलार स्थित बैरागढ़ चीचली इलाके से 80 फीट पाइप चोरी चले गए। शिकायत आलम जैब (Alam Zaib) ने दर्ज कराई है।