Bhopal Theft: रिटायर्ड डीएसपी के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों का माल हुआ चोरी

Share

चोरी की तीन अन्य वारदातें, शहर में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, फार्मा कंपनी के अफसर के घर भी चोरों का धावा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल में चोरियों (Bhopal Theft) का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड डीएसपी के सूने मकान को अपना निशाना बनाया। इधर, कोलार, अवधपुरी, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में भी चोरी (Bhopal Stolen)  की वारदातें हुई है। सभी स्थानों से चोर करीब 13 तोला सोना (Bhopal Gold Aurnament), नकदी समेत करीब 9 लाख रुपए का माल ले गए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को फिलहाल चोरियों की वारदात में कोई सुराग नहीं मिला है।

निशातपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में विवेकानंद नगर कॉलोनी है। इस कॉलोनी में मिश्रीलाल (Ritired DSP Mishrilal)  का परिवार रहता है। मिश्रीलाल पुलिस विभाग के रिटायर्ड डीएसपी है। वे परिवार के साथ रायपुर (Raipur) गए थे। रविवार सुबह वापस लौटे तो ताला खोलकर भीतर घुसे। भीतर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था। चोर मकान में रोशनदान के रास्ते भीतर घुसे थे। चोर यहां से करीब तीन तौला वजनी जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, हार, नकदी 25 हजार रुपए ले गए। इसी तरह कोलार थाना क्षेत्र के प्रियंका नगर श्रीकृष्ण कैम्पस निवासी अशोक कुमार प्रजापति (Ashok Kumar Prajapati)  के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। प्रजापति फार्मा कंपनी में रीजनल मैनेजर है। वे कंपनी के काम से अहमदाबाद (Ahmedabad)  गए थे। पत्नी ग्वालियर (Gwalior) गई हुई थी। अहमदाबाद से ग्वालियर होते हुए वे शनिवार को घर पहुंचे तो मकान के ताले टूटे मिले। चोर घर के चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद करीब तीन तौला वजनी सोने के जेवरात, नकदी 7 हजार रुपए समेत करीब सवा एक लाख रुपए का माल ले गए।
इसी तरह अवधपुरी थाना क्षेत्र के रीगल नेस्ट कॉलोनी में रहने वाले गोपीलाल अहिरवार (Gopilal Ahirwar) के फ्लैट पर चोरों ने धावा बोला। अहिरवार बैंक में कर्मचारी हैं और होशंगाबाद में तैनात है। चोरों ने यहां से सोने—चांदी के जेवर समेत करीब 70 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया। इसके अलावा अशोका गार्डन स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से पंप, उपकरण समेत करीब 60 हजार रुपए का माल ले गए। चोरी की रिपोर्ट तलैया निवासी मोहम्मद रईस ने थाने में दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Gold Loan Invest Scam: बजाज फिंसर्व गोल्ड लोन की असिस्टेंट मैनेजर पर एफआईआर

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!