Bhopal News: बेटे ने अहमदाबाद से लगाया फोन तो हो चुकी थी मौत 

Share

Bhopal News: तीन दिन पुराना शव दरवाजा तोड़ने के बाद बाहर निकाला गया, पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार, रीजनल कॉलेज के पूर्व स्टोर कीपर की मौत का मामला

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रीजनल कॉलेज के पूर्व स्टोर कीपर की करीब तीन दिन पुरानी लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई है। उसकी मौत की जानकारी पड़ोसियों के जरिए पुलिस तक पहुंची। पड़ोसियों को बेटे ने फोन करके घर पहुंचाया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पीएम रिपो​र्ट के बाद लिया जाएगा अगला कदम

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार राकेश कुमार सोनी (Rakesh Kumar Soni) पिता एलपी कुमार सोनी उम्र 55 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लाश उनके घर के एक कमरे में मिली है। वह टीटी नगर स्थित जवाहर चौक के पास सरस्वती नगर (Saraswati Nagar) में रहते थे। राकेश कुमार सोनी रीजनल कॉलेज (Regional College) में स्टोर कीपर थे। उन्होंने एक साल पहले ही वीआरएस लिया था। पुलिस ने बताया कि उनका बेटा दीपक सोनी (Deepak Soni) अहमदाबाद में प्रायवेट जॉब करता है। वह पत्नी और बच्चे को लेकर 27 अक्टूबर को अहमदाबाद चला गया था। वह चार दिन से लगातार पिता को कॉल कर रहा था। वे फोन नहीं उठा रहे थे तो पड़ोसी संतोष सोनी (Santosh Soni) और दोस्त अभिषेक धुर्वे (Abhishek Dhurve) को उनके पास भेजा। वे घर पहुंचे तो पता चला कि कमरे से दुर्गंध आ रही है। शक होने पर मंगलवार शाम छह बजे पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। मामले की जांच एएसआई राजकुमार दुबे (ASI Rajkumar Dubey) कर रहे है। पुलिस का कहना है कि अभी मौत को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं हो सकी है। टीटी नगर पुलिस मर्ग 53/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आधा किलो चांदी और कई तोला सोना चोरी
Don`t copy text!