Indore crime : घर के नजदीक कार के भीतर तड़पते रहे बच्चे, मां-बाप तलाशते रहे

Share

Indore crimeसांवेर इलाके में दम घुटने से दर्दनाक मौत, जांच के लिए की गई कार जब्त, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

इंदौर। इंदौर के (Indore crime) सांवेर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इलाके से तीन बच्चे गायब हुए। जिन्हें उनके माता-पिता तलाशते रहे। पर नजर के सामने खड़ी कार पर नजर नहीं गई। जब गई तो तीनों बच्चों की लाश मिली।

यह जानकारी देते हुए सांवेर थाना प्रभारी एमपी वर्मा ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच के उपरांत लापरवाह व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके (Indore crime) के चंद्रभागा कॉलोनी में पवन का परिवार रहता है। पवन शुभ समारोह के दौरान ढ़ोल बजाने का काम करता है। उसके तीन बच्चे थे पूनम (5), बुलबुल (4) और छोटा भाई प्रतीक (2) शुक्रवार सुबह गायब हो गए थे। तीनों बच्चों को परिवार तलाशता रहा लेकिन वे नहीं मिले। मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली थी। जिसके बाद उनकी सर्चिंग की गई।

कार के गेट खोले तो रह गए हैरान
थाना प्रभारी ने बताया कि जहां से बच्चे गायब होने की जानकारी मिली थी, उसके नजदीक ही एक काले रंग की कार खड़ी थी। इस कार में काफी धूल चढ़ी (Indore crime) हुई थी। इसका गेट खोला गया तो उसके भीतर तीनों बच्चे मृत हालत में मिले। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए सांवेर अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दम घुटने से मौत होने की संभावना है। लेकिन, वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   MP Lokayukt Raid: नगर निगम के बर्खास्त कर्मचारी के घर पर छापा

कार मालिक से होगी पूछताछ
वर्मा ने बताया कि तीनों बच्चे शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे खेलते हुए दिखे थे। इसके बाद वह गायब हुए। पुलिस हादसे के अलावा दूसरे बिन्दुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कार मालिक (Indore crime) को नोटिस देकर बयान दर्ज किए जाएंगे। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार किसी पप्पू नाम के व्यक्ति की है। वह खराब हो गई थी इसलिए पांच महीने से खड़ी थी।

Don`t copy text!