MP PHQ News: दो क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

Share

MP PHQ News: शक न हो इसलिए तस्कर कार में बैठाते थे महिला, 30 लाख रूपए का गांजा बरामद

MP PHQ News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। गांजा तस्कर गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को दबोचा गया है। यह कार्रवाई जबलपुर पुलिस (MP PHQ News) के बरगी थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपियों के कब्जे से करीब दो क्विंटल गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई है। गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके हैंडलर की तलाश की जा रही है।

होशंगाबाद में रहती है महिला तस्कर

एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। जिसमें एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल और सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला ने इस धरपकड़ को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बरगी टीआई रितेश पांडे (TI Ritesh Pandey) के जरिए 187 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। टीम ने नेशनल हाईवे ग्राम हिनोता में घेराबंदी कर कार रोकी थी। जिसको 29 वर्षीय देवेन्द्र रघुवंशी (Devendra Raghuvanshi) ला रहा था। वह रायसेन के थाना देउरी इलाके का रहने वाला है। कार में दूसरा व्यक्ति 23 वर्षीय भगवानदास कुशवाहा (Bhagwandas Kushwaha) मिला। वह थाना करेली जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। तीसरी 35 वर्षीय महिला सुनीता ठाकुर (Sunita Thakur) को गिरफ्तार किया गया। वह थाना देहात जिला होशंगाबाद की रहने वाली है। गांजा 37 पैकेट में लपेटकर रखा हुआ था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Panna National Park: टाइगर ट्रैकिंंग के दौरान बिफरा हाथी
Don`t copy text!