Bhopal Crime: गवाही देने पर मिली बलात्कार में फंसाने की धमकी

Share

पुलिस ने दो महीने पहले पकड़ी थी जिस आरोपी से अवैध शराब, उसकी पत्नी ने गवाह को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कानून को सर्वोपरि मानकर पुलिस की मदद करना एक व्यक्ति के लिए गले की हड्डी बन गया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News In Hindi) के गौतम नगर इलाके का है। यहां एक व्यक्ति से पुलिस ने अवैध शराब जब्त की थी। इस मामले में गवाही देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। दरअसल, आरोपी की पत्नी ने गवाह को धमकी दी है कि वह उसके खिलाफ बलात्कार (Bhopal Fake Rape Case Threat) का मामला दर्ज कराएगी। हालांकि यह पता चलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गौतम नगर थाना पुलिस ने www.thecrimrinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शिकायत 32 वर्षीय धीरज सिंह ठाकुर (Dheeraj Singh Thakur) ने की है। वह हनुमानगंज इलाके में अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक दूली चंद का बाग में रहता है। वह थाने में अपने दोस्त नसीम (Nasim) के साथ आया था। उसने बताया कि वे दोनों शराब दुकान के पास खड़े थे। तभी राखी (Rakhi) नाम की महिला उसके पास आई। उसने कहा कि वह उसके खिलाफ बलात्कार (Bhopal Fake Rape Threat) का झूठा मामला दर्ज कराने के बाद पूरे परिवार को बर्बाद कर देगी।
घटना शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे छोला नाका के नजदीक वाइन शॉप की है। धीरज ने बताया कि महिला के पति लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छू को गौतम नगर थाना पुलिस ने करीब दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। उस वक्त उसके कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। उस मामले में वह गवाह है। इसी प्रकरण को लेकर वह 29 जनवरी को अदालत में गवाही देने भी गया था। राखी ने कहा कि वह उसके खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराएगी। यदि उसने गवाही नहीं बदली तो वह उसका जीवन बर्बाद कर देगी। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राखी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: काटजू अस्पताल में महिला की मौत 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!