Bhopal News: सीएम के बाद अब राज्य मंत्री बनकर धमकाया 

Share

Bhopal News: गिट्टी कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज, राज्य मंत्री बनने वाले व्यक्ति का पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
फोन पर धमकाने का सांकेतिक चित्र

भोपाल। मुख्यमंत्री बनकर पीपुल्स के डायरेक्टर मयंक विश्नोई को धमकाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि प्रदेश के एक राज्यमंत्री का हवाला देकर फोन पर धमकी दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। फोन गिट्टी कारोबारी के पास पहुंचा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जिस नंबर से कॉल किया गया है उसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

कारोबारी रंजिश की बात सामने आई

बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय राज्य मंत्री के रुप में दिया थ। उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह ठाकुर (Bhupendra Singh Thakur) भी बताया। वह फोन करके पीड़ित को कहने लगा कि उसकी नेतागिरी को वह खत्म कर देगा। यह घटना 06 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। मामले की जांच एसआई अमन नायक (SI Aman Nayak) कर रहे हैं। थाने में रिपोर्ट रामनारायण मांझी (Ramnarayan Manjhi) पिता कंछेंदी लाल उम्र 33 साल ने दर्ज कराई है। वह बैरागढ़ स्थित संजय नगर (Sanjay Nagar) में रहता है। रामनारायण मांझी गिट्टी—क्रेशर का कारोबार करता है। उन्होंने बीएसएनएल का एक नंबर भी पुलिस को मुहैया कराया है। कारोबारी ने बताया कि जब कॉल आया था उस वक्त दोस्त हरीश और प्रदीप मेवाड़ा साथ में थे। फोन करने वाले ने अपना नाम राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर बताया था। पहले अभद्र गालियां दी गई। फोन पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने इस मामले में 107/24 धारा 507 (फोन पर धमकाने का प्रकरण) दोपहर तीन बजे उसी दिन दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला कारोबारी रंजिश से जुड़ा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Cyber Crime : भारत सरकार समेत देश की प्रायवेट नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश
Don`t copy text!