Bhopal News: एक महीने पुरानी इस घटना की एफआईआर दर्ज कराने में पीड़ित परिवार को आ गया पसीना
भोपाल। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के बावजूद शहर में लोगों की फरियाद आसानी से नहीं सुनी जा रही हैं। ताजा मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। यह घटना लगभग एक महीना पुरानी है। जिसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार को थाने के कई चक्कर काटने पड़े। जबकि मामले के आरोपी को पुलिस ने कई मौके दिए। यह आरोपी शिकायत दर्ज कराने वाले कंप्यूटर व्यापारी ने रिपोर्टर से हुई बातचीत में लगाए हैं।
यह बोलकर पुलिस ने एफआईआर टाली
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 21 जनवरी की रात लगभग नौ बजे 59/22 धारा 279/294/506 (लापरवाही से वाहन चलाना, गाली—गलौज और धमकाने) का प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना सच्चिदानंद नगर इलाके में 16 दिसंबर, 2021 की सुबह लगभग ग्यारह बजे हुई थी। शिकायत रणधीर कुमार पटेल पिता हरीप्रसाद सिंह उम्र 49 साल ने दर्ज कराई है। वे कंप्यूटर कारोबारी है और घटना के वक्त जबलपुर गए हुए थे। उनकी होंडा कार एमपी—04—सीजेड—3629 को उनकी कॉलोनी के नजदीक रहने वाले पवन (pavan) ने टक्कर मार दी थी। इस कारण उनकी कार का बोनट, हेड लाइट समेत अन्य नुकसान हुआ था। घर पर मौजूद पत्नी और बच्चों ने पीछा करके आरोपी पवन को पकड़ लिया था। लेकिन, उस वक्त वह धमकी देकर भाग गया था। रणधीर कुमार पटेल (Randhir Kumar Patel) ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने तीन दिन बाद थाने पहुंचकर कर दी थी। पुलिस ने पवन को फोन लगाया तो वह बोला कि छह दिन बाद वापस आएगा। इस कारण उसको बाद में आने के लिए बोला गया। इसके बाद जिसे आवेदन दिया उन्होंने कहा कि अब दूसरे अफसर जांच करेंगे। जिस अफसर को जांच दी गई वह कोरोना संक्रमित होने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हुई। यह बात रणधीर कुमार पटेल ने घटनाक्रम का ब्योरा देते वक्त बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।