Bhopal Crime News: पूर्व किराएदार ने कार में की तोड़फोड़

Share

Bhopal Crime News: नाबालिग ने दर्ज कराया थाने में मुकदमा

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में एक नाबालिग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं। इस प्रकरण में छेड़छाड़ की धारा नहीं है। लेकिन, पूरी घटना का मजमून उसी बात से मिलता—जुलता है। पुलिस काकहना है कि कोरोना के चलते अभी गिरफ्तार आरोपी की नहीं हो सकी है।

पुलिस के यह हैं दावे

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी रजनीश बामने (Rajnish Bamne) है। वह पहले पीड़िता के घर में ही किराए से रहता था। आरोपी के खिलाफ धारा 294/506/427 (गाली—गलौज, जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़) का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने पीड़ित नाबालिग के घर के बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह अक्सर आते—जाते आरोपी परेशान करता था। घटना 10 अप्रैल की दोपहर दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने लगभग साढ़े तीन बजे दर्ज की है। आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर ने कोरोना का संक्रमण बताकर कोलार में लॉक डाउन लगा दिया लेकिन यहां के अस्पताल में तो हालात हैरान कर देने वाले हैं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ बलात्कार
Don`t copy text!