Bhopal Crime: आभूषण कारोबारी ब्लैकमेल की धमकी सुनकर थाने पहुंचा

Share

बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी, दुकान में घुसकर गालियां दी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नियमित ग्राहक से हुई पहचान के बाद एक आभूषण कारोबारी फंस गया। उसकी एक महिला से पहचान हुई थी। अब उस महिला ने उसको बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी (Bhopal Jewelers Threat) दी है। मामला मध्यप्रदेश (Madhaya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आभूषण कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की गिरफ्तारी के बाद वास्तविकता का खुलासा होगा।

यह जानकारी देते हुए गौतम नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शिकायत टीलाजमालपुरा निवासी प्रदीप सोनी (Pradeep Soni) ने की है। उसकी नारियलखेड़ा इलाके पर साक्षी ज्वैलर्स (Sakshi Jeweler) नाम से दुकान है। उस दुकान में सुमन कुशवाह (Suman Kushwah) अक्सर आया—जाया करती थी। सुमन भोपाल में ऐशबाग इलाके में रहती है।

Bhopal Appealप्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसको वह तीन—चार साल से पहचानता है। यह पहचान दुकान से नियमित सामान खरीदने की वजह से हुई थी। प्रदीप सोनी ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से उसको ब्लैकमेल कर रही है। हालांकि ब्लैकमेल (Bhopal Blackmailing Case) की वजह व्यापारी ने साफ—साफ नहीं बताई। उसका दावा है कि महिला रात सवा नौ बजे उसकी दुकान पर आई थी। उसने चेहरे पर दुपट्टा डाल रखा था। वह दुकान में बैठ गई। उसने टूटा हुआ पुराना हार उस पर फेंका। उसके बदले में वह नया हार मांगने लगी। जब उसने सामान देने से मना किया तो वह गाली—गलौज करते हुए उसको धमकाने लगी। सुमन ने दुकान पर लगी एलसीडी टीवी भी तोड़ दिया। उसने टीवी उठाकर शोकेज पर फेंक दिया था। जिसकी वजह से वह शोकेज टूट गया। उसने आभूषण कारोबारी को धमकी दी है कि उसके खिलाफ वह बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराएगी। पुलिस ने सुमन के खिलाफ धमकाने, गाली गलौज के अलावा ब्लैकमेल करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death:  मां अपनी ममता के इस दर्द को बर्दाशत नहीं कर सकी

 

Don`t copy text!