Bhopal News: संपत्ति विवाद पर वयोवृद्ध महिला को धमकी

Share

Bhopal News: सीने पर कट्टा अड़ाकर जमीन खाली करके गांव से भागने के लिए बोला आरोपी, कार में सवार थे यह लोग जिनका कुछ तो है कनेक्शन

Bhopal Gun Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। संपत्ति विवाद पर एक वयोवृद्ध महिला को धमकाया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी धमकाने के लिए कट्टा लेकर पहुंचा था। वह कार से महिला के घर पहुंचा था। उस कार में कई अन्य लोग भी सवार थे। अभी वे आरोपी है कि नहीं यह साफ पुलिस ने नहीं किया है।

शिकायत करने के चार दिन बाद दर्ज की गई एफआईआर

राती​बड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार सुंदरी बाई पति नारायण सिंह ​भिलाला (Narayan Singh Bhilala) उम्र 70 ग्राम केकडिया में रहती हैं। घर पर वह बहू लक्ष्मी बाई भिलाला (Laxmi Bai Bhilala) के साथ थी। तभी घर पर देवेंद्र तोमर पहुंचा। उसके पास कट्टा था। वह कट्टा सुंदरी बाई भिलाला (Sundari Bai Bhilala) के सीने पर आरोपी ने रखा और धमकाया। उसका कहना था कि पूरा परिवार गांव छोड़कर चुपचाप निकल ले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुंदरी बाई भिलाला की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको खाली करने के लिए आरोपी उस पर दबाव बना रहा है। इस बात की शिकायत करने पीड़िता उसी दिन थाने पहुंच गई थी। यह वारदात 23 मार्च की शाम लगभग सात बजे हुई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। नतीजतन, इस मामले में आला अधिकारियों से वृद्धा ने शिकायत की थी। जिस कारण 27 मार्च को पुलिस ने प्रकरण 104/25 दर्ज किया। जिस दिन घटना हुई उस दिन आरोपी देवेंद्र तोमर (Devendra Tomar) अकेला नहीं था। उसके साथ कार में दिनेश जामोद, सुरमा, केशर सिंह, विशाल डाबर और सखाराम भी थे। हालांकि इन लोगों की भूमिका को लेकर पुलिस ने अभी स्थिति साफ नहीं की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमबीबीएस छात्रा को बदनाम किया
Don`t copy text!