Bhopal Crime: महर्षि हॉस्टल के पांच कमरों के ताले टूटे

Share

मोबाइल, लैपटॉप, नकदी समेत हजारों रुपए का माल हुआ चोरी

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) महर्षि हॉस्टल (Maharishi Hostel Loot) के एक साथ पांच कमरों के ताले टूट गए। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Theft) के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। हॉस्टल में ट्रेनिंग के लिए बाहर से आकर रूकी छात्राएं ठहरी हुई थी। कमरों से चोर मोबाइल फोन और नगदी चोरी कर ले गए हैं। इधर, ऐशबाग और हनुमानगज थाना क्षेत्रों में भी चोरी के मामले (MP Theft) सामने आए हैं। तीनों ही मामलों (Madhya Pradesh Loot) में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।

मिसरोद पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि साधना सिंह (Sadhna Singh) पिता रावेंद्र 31 साल और अन्य चार लोगों के कमरों से मोबाइल फोन समेत हजारों रुपए का माल चोरी चला गया। साधना ने बताया कि वह मूलत:लखनउ की रहने वाली है। वह रतनपुर में स्थित भोपाल महर्षि विद्या मंदिर के हॉस्टल में छह महीनों के लिए योग ट्रेनिंग के लिए आई है। घटना वाले दिन करीब 3 बजे वह क्लॉस में गई हुई थी। वहां से शाम 5 के बाद आए तो देखा की उसके और चार कमरों के ताले टूटे हैं। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर पता चला की सभी कमरों में रखे 6 मोबाइल फोन समेत 11 से 15 हजार रूपए नगदी चोरी हुई है। जिसके बाद उन्होंने हॉस्टल के प्रिसिंपल वासुदेव दिवेद्धी (Principal Vasudev Diveedhi) से इस घटना के बारे मेेंं बात की थी।

यह भी पढ़े: राजधानी भोपाल में 3.5 लाख का माल चारी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:  कूलर कारोबारी ने एफआईआर में बढ़ाकर लिखा दी थी रकम

घटना सुनने के बाद वासुदेव ने सभी से मिलने के लिए मना कर दिया था। जिससे गुस्सए लोगों ने जब हॉस्टल में हंगामा किया तो वासुदेव रात करीब 11 बजे सभी से मिलने पहुंचे थे। वासुदेव का बोलना था कि इस छोटे से मामले को जबरन ही बढ़ा किया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही और चोरी के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं। सभी को अपने सामान की खुद देख—रेख करनी होगी। यह बोलकर वह चले गए थे। जिसके बाद सभी ने दूसरे दिन मिसरोद थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि वारदात किसी कर्मचारी ने अंजाम दी है। जिसके संबंध प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी जा रही है।

यह भी पढ़े: राजधानी भोपाल में चारी की एक और वारदात

इधर, ऐशबाग पुलिस ने बताया कि रमाशंकर विश्वकर्मा की दुकान से नकदी 3 हजार रुपए चोरी चले गए। रमाशंकर ने बताया कि वह बाबडिया कला में रहते हैं। उनकी पुराना सुभाष नगर में मोबाईल की शॉप है। इसी तरह हनुमानगंज पुलिस ने बताया कि विक्की कुमार की कार से सामान चोरी चला गया। विक्की ने बताया कि वह नेहरू नगर में रहते है। घटना वाले दिन वह हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर से मिलने गए थे। उसी दौरान बाहर खड़ी कार का कॉच तोड़ कर उसमें रखा बैग चोरी चला गया।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: एमपी में भाजपा की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की राजनीति

 

Don`t copy text!