Bhopal News: यह कैसे हो सकता है तेरह साल की बच्ची जहर गटक ले

Share

Bhopal News: अफसोस है कि जांच अधिकारी अब तक घर ही नहीं पहुंचे, सिर्फ अस्पताल की प्रा​थमिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सवालों से बचते रहे

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। डॉक्टरों की एक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट ने तेरह साल की मासूम बच्ची की मौत की पहेली को उलझा दिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद ​थाना क्षेत्र की है। पुलिस भी अब तक इस तथ्य के आगे नहीं पहुंच सकी है। डॉक्टरों की प्राथमिक राय है कि परिजन उसे जहर गटकने के बाद इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन, मूल सवाल जो जांच अधिकारी को कचोटना चाहिए था कि आखिर तेरह साल की बच्ची को जहर जैसी बात कैसे पता थी। बहरहाल जैसा उनसे संवाद हुआ वैसा लगा नहीं कि वे इस विषय में गंभीर हैं।

आखिर दो दिनों तक गांव तक क्यों नहीं पहुंचे सके जांच अधिकारी

मामला बेहद गरीब परिवार से जुड़ा है। इसलिए उम्मीद भी नहीं की जा सकती है कि पुलिस थाने से काफी दूर स्थित गांव जाकर जल्द सच्चाई का भौतिक और वैज्ञानिक तथ्यों के साथ पता लगा सकेगी। इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई सूर्यनाथ यादव (SI Suryanath Yadav) से संपर्क करके तह में जाने का प्रयास किया गया था। लेकिन, उन्होंने एक समाचार पत्र का नाम लेकर उसे अंतिम सत्य मानते हुए रिपोर्ट करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया (TI Manish Raj Bhadauriya) के हवाले से है। हालांकि उसमें भी सवाल खड़े हैं कि आखिर तेरह साल की बच्ची जहर कैसे खा सकती है। मामला बेहद पुराना होने के बावजूद पुलिस अब तक किसी तरह की पड़ताल ही नहीं कर सकी। फिर क्या पुलिस किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही थी। दरअसल, घटना 31 अक्टूबर को हुई थी। उसे उल्टियां होने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पिपलिया केशो गांव है जहां रहने वाली कविता भिलाला (Kavita Bhilala) पिता विक्रम भिलाला उम्र 13 साल का परिवार रहता था। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में भी नहीं आई। मसलन परिवार क्या करता है और कितने बच्चे शिक्षा वगैरह ​इत्यादि। हालांकि एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) के चिकित्सकों ने कविता भिलाला को 03 नवंबर की सुबह मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मिसरोद पुलिस मर्ग 74/24 दर्ज कर पीएम के अलावा कुछ भी नई जानकारी नहीं जुटा सकी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला की बेरहमी से पिटाई लगाई
Don`t copy text!