Bhopal News: घर में सोता रह गया फार्मा कंपनी में काम करने वाला परिवार

Share

Bhopal News: गैलरी के रास्ते भीतर घुसे चोर बटोर ले गए तीन लाख रुपए का माल

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से संबंधित हैं। यहां निशातपुरा और मिसरोद समेत कई अन्य जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई है। इनमेें सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत करीब 5 लाख रुपए का माल चोर बटोर ले गए हैं।

मां ने दी थी सूचना

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार अलेकजर ग्रीन कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है। मामले की एफआईआर हर्षित सोनी पिता रमाकांत सोनी उम्र 38 साल ने एफआईआर दर्ज कराई है। वह फार्मा कंपनी में नौकरी करते है। परिवार घर में ही सो रहा था। चोर खिड़की के रास्ते गैलरी का दरवाजा खोलकर भीतर घुसे थे। हॉल में उनकी मां सो रही थी। एक बैडरुम में पति—पत्नी सो रहे थे। पर्स में एटीएम कार्ड, मोबाइल, सोने—चांदी के जेवरात ले गए। चोरों ने भगवान की मूर्ति भी उठाई थी। वह हर्षित सोनी (Harshit Soni) के परिवार को वापस मिल गए। सुबह साढ़े चार बजे मां जागी तो चोरी का पता चला। परिवार ने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें: देशभर के बलराम पर कोहराम मचाने वाली पार्टियां इन किसानों की समस्याओं पर खामोश आखिर क्यों खामोश है

शादी में गया था परिवार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार रोशन बंसल पिता दरयाब बंसल उम्र 35 साल ने नकबजनी का केस दर्ज कराया है। वह जाटखेड़ी इलाके में रहता है। वह पेशे से पेंटर का काम करता है। वह 20 जून को रिश्तेदार की शादी में चला गया था। वहां से वह 26 जून की सुबह वापस आया था। रोशन बंसल (Roshan Bansal) को घर का ताला टूटा मिला। मकान से एलईडी टीवी, डीजे मशीन, गैस सिलेंडर, सोने के टॉप, नकदी 5 हजार चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 60 हजार रुपए बताई है। इसी तरह बागसेवनिया स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी में मकान का ताला टूटा। शिकायत विक्रम सोनी (Vikram Soni) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मकान से तीन कैमरे, एक मोबाइल समेत करीब एक लाख रुपए का माल चोरी गया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Auto Dealer Fraud: सुरजीत बजाज शोरूम ने फायनेंस बाइक नकदी में बेच दी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!