Bhopal News : मारुति कार समेत सात वाहन चोरी

Share

Bhopal News : चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के अलग—अलग सात स्थानों से मारुति कार समेत सात वाहन चोरी चले गए। यह सारी घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है।

इन्होंने दर्ज कराया मामला

बजरिया स्थित एवन शादी हॉल के सामने से मारुति एमपी—19—सी—3797 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 182/22 थाने पहुंचकर जितेंद्र विश्वकर्मा (Jitendra Vishwakarma) ने दर्ज कराई। इसी तरह अशोका गार्डन स्थित राहुल अपार्टमेंट से एक्टिवा एमपी—04—एसके—4460 चोरी हो गई। इस मामले में मुकदमा 399/22 थाने पहुंचकर मीना हेडउ ने दर्ज कराया। टीटी नगर पुलिस ने रिषी सक्सेना की शिकायत पर 351/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। उनकी सरस्वती नगर से बाइक एमपी—04—क्यूयू—8543 चोरी गई। इसके अलावा बलराम ने कमला नगर थाने पहुंचकर वाहन चोरी का मामला 414/22 दर्ज कराया। उन्होंने चोरी गए वाहन एमपी—47—एमएल—3527 की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह सैयद नासिर उल हसन ने मंगलवारा थाने में एक्टिवा एमपी—04—एसएल—0629 चोरी होने की रिपोर्ट 127/22 दर्ज कराई है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने 367/22 वाहन चोरी का मामला राकेश कुमार शर्मा (Rakesh Kumar Sharma) की शिकायत पर दर्ज किया। उनकी बाइक एमपी—04—क्यूए—0735 चोरी गई है। इसके अलावा कोहेफिजा स्थित ग्रीन सिटी गार्डन की पार्किग से एमपी—04—क्यूपी—1752 चोरी हुई है। जिसकी रिपोर्ट 386/22 थाने पहुंचकर अब्दुल रईस (Abdul Rais) ने दर्ज कराई।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bank Of Maharashtra Loan Scam Part-4: एमपी का रेवड़ी कल्चर, राजधानी में तीन करोड़ रूपए ऐसे बांट दिए 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!