Bhopal News: चांदी और तांबे से मिलकर बने पलंग के पाए को ही काटकर ले गए चोर, नाती ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। यह घटना बताती है कि चोर कितने शातिर होते हैं। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने एक सूने मकान पर धावा बोला। यहां से सोने—चांदी के जेवरात समेत कई अन्य सामान ले गए। लेकिन, चोरी गई संपत्ति में एक खास चीज थी जिसको चुराने के लिए बदमाशों को पलंग काटना पड़ा।
इस कारण मामले को गंभीर मान रही पुलिस
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 25 नम्बर 2023 से 23 फरवरी 2024 के बीच अंजाम दी गई। शिकायत मोहम्मद उमर रहमान (Mohammed Umer Rehman) पिता हबीब उर रहमान उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। उसकी नानी कोहेफिजा स्थित बीडीए कॉलोनी में रहती है। वह बैंगलोर में आईटी कंपनी में जॉब करता है। भोपाल के गांधी नगर में वह रहता है। उसके नाना सैय्यद साहिद अली (Daiyed Sahid Ali) की अप्रैल, 2021 में मौत हो गई। जिसके बाद नानी सुल्ताना साहिब के घर में ताला लगाकर उन्हें अपने साथ गांधी नगर में ले गया। यहां मकान में समय—समय पर आकर वह देखता था। मोहम्मद उमर रहमान ने बताया कि वह 23 फरवरी, 2024 की दोपहर दो बजे नानी के मकान में गया तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा मिला। पलंग के पाव कटे हुए थे। यह पाए चांदी और तांबे से मिक्स करके बने थे। पुलिस ने इस मामले में 107/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।