Bhopal Theft: Ojas Hospital Owner के सूने बंगले पर चोरों का धावा

Share

मिसरोद के कवर्ड कैंपस पर हुई वारदात, सोने—चांदी के जेवर—नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी,  परिवार गया हुआ था आगरा

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Theft) में चोरी की वारदातों का सिलसिला (Bhopal Stolen) नहीं थम रहा है। ताजा मामला ओजस हास्पिटल के मालिक (Ojas Hospital Owner Bunglow Theft) के बंगले पर हुई वारदात (Bhopal Crime) का है। पूरा परिवार आगरा गया हुआ था। पड़ोसी ने फोन पर घटना (MP News) की जानकारी दी थी। इधर, छोला मंदिर में भी दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर (MP Crime) चोर हजारों रुपए का माल ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार रूची लाईफ स्केप कॉलोनी जाटखेड़ी में रहने वाले डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी (Dr. Rahul Chaturvedi ) के घर चोरी की घटना हुई है। चतुर्वेदी का निजी अस्पताल है जो बागसेवनिया इलाके में हैं। वह उनके पूरे परिवार के साथ आगरा (Agra) घुमने गए हुए थे। घटना की जानकारी उनके पड़ोसी संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) ने दी थी। उनके घर के ताले टूटे मिले थे। जिसके बाद उसी रात करीब 11 बजे वह घर लौट आए। उन्होंने देखा की मेन गेट का सेन्टर लॉक टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चैक करने पर पाया की 20 हजार रूपए नगदी, सोने—चांदी की मुर्तियां, पूजा व बच्चों के चांदी के सिक्के लगभग कुल 80 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। पुलिस को फिलहाल चोरों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। जहां वारदात हुई है वह कवर्ड कैंपस हैं। इसके बावजूद चोरी ने इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध भागते हुए दिख रहे हैं। लेकिन, उनका हुलिया पहचानने योग्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : पगड़ी रस्म से लौट रही महिला को झांसा देकर जेवरात ले भागे

मित्तल कॉलेज के कर्मचारी का दिनदहाड़े ताला तोड़ा

इधर, चोरी की दूसरी वारदात (Bhopal Crime) छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। यहां शिवनगर कॉलोनी के एक मकान पर दिनदहाड़े चोरों (Bhopal Theft) ने वारदात की। शिकायत अमित कुमार यादव उम्र 38 साल ने की है। उसने पुलिस को बताया कि वह अशोका गार्डन स्थित मित्तल कॉलेज की कैंटीन में काम करता है। रोज की तरह वह 15 जनवरी की सुबह 5 बजे घर ले निकल गया था। तीन घंटे बाद वह वापस लौटा तो घर का ताला टूटा पड़ा था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली पड़ी थी। चैक करने पर 25 हजार नगद समेत चांदी की करधोनी समेत कई और सामान घर से गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आस—पास लोगों से पूछताछ कर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!