Bhopal News: वाईन शॉप को चोरों ने बनाया निशाना

Share

Bhopal News: कर्मचारी को नहीं लगी वारदात की भनक, कैमरे में कैद हुए दो संदिग्ध

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। वाईन शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर आरोपी भीतर घुसे थे। बदमाश शॉप में रखे 32 हजार 960 रूपए लेकर फरार हो गए। यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दे रहे है। इस घटना की भनक अंदर सो रहे तीन कर्मचारियों को नहीं लग सकी। घटना मध्यप्रदेश की राजधनी भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। इधर, भोपाल सिटी के निशातपुरा इलाके में भी चोरी की वारदात हुई है।

बातचीत से नहीं लगा कि अफसर मौके पर भी गए हो

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च की दोपहर लगभग तीन बजे 53/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत निशातपुरा स्थित करोंद निवासी महेंद्र सिंह दांगी (Mahendra Singh Dangi) ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि विदिशा रोड़ के नजदीक अंग्रेजी शराब दुकान है। जहां वह काम करता है। घटना वाली रात महेंद्र सिंह दांगी उसका एक साथी और गार्ड खाना खाकर सो गए थे। सुबह आंख खुलने पर देखा दुकान के पीछे शटर का ताला टूटा है। इधर, निशातपुरा थाना पुलिस ने 10 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 279/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत रिंग गार्डन करोंद निवासी अरूण कुमार मीना (Arun Kumar Meena) ने दर्ज कराई है। मामले की जांच एसआई मातादीन अहिरवार (SI Matadeen Ahirwar) कर रहे हैं। उन्हें घटनाक्रम को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं थी। जब हमने सवाल पूछे तो वे थाना प्रभारी की आड़ लेकर जिम्मेदारियों से बचते रहे। उनसे हुई बातचीत से हमें यह अहसास हुआ कि उन्होंने मौके का भी मुआयना नहीं किया था।

यह भी पढ़ें:   Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़ में महिला के साथ सरेराह बदसलूकी  

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!