Bhopal Theft Case: लॉक डाउन खुलते ही Uncontrol Crime

Share

कारोबारी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का माल बटोर ले गए चोर

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कोरोना माहमारी के चलते देश में बेरोजगारी ज्यादा हो गई है। ऐसे में कई तरह के नए क्राइम सामने आएंगे। यह समझाते हुए मध्य प्रदेश ( Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस मुख्यालय ने सारे जिलों के आईजी और एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। यह अटकले अब यकीन में तब्दील होती नजर आ रही है। जबकि सुझाव के बावजूद किसी भी जिले में अब तक कोई ठोस रणनीति कप्तान ने नहीं बनाई है। ताजा मामले भोपाल से सामने आने लगे हैं। यहां चौबीस घंटों के भीतर संपत्ति संबंधित (Bhopal Robbery Case) दो संगीन मामले सामने आए। जिसमें पुलिस अब तक कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।

अशोका गार्डन स्थित प्रकाश नगर (Bhopal Prakash Nagar Theft Case) में दिनदहाड़े बदमाशों ने धावा बोला था। यहां बदमाश भरी दोपहरी में खिड़की के रास्ते घर में घुसे थे। घर से 8 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात चोरी चले गए। मकान डीएम सोनवाने का था। उनका गोविंदपुरा इं​डस्ट्रीयल एरिया में फूड पैकिंग की फैक्ट्री है। घटना के वक्त बेटे कारखाने में थे। जबकि वह पूर्णिमा होने की वजह से पत्नी और बहू को लेकर मंदिर गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन चोरी गई संपत्ति की कीमत 80 हजार रुपए बता रही है।
कृषि विभाग के कर्मचारी का घर धावा
इसी तरह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी के नजदीक रविदास नगर निवासी 50 वर्षीय राजेश बकाना की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राजेश बकाना 20 मार्च को सागर गए थे। तभी लॉक डाउन हो गया। इस कारण वे वहां फंस गए। वे 5 जून को वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा था। राजेश बकाना कृषि विभाग में पदस्थ हैं। वे विंध्याचल भवन स्थित संचालनालय में तैनात हैं। पुलिस ने बताया मकान से  जेवर, नकदी, मोबाइल समेत करीब 50 हजार रुपए का माल गया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हिंदू संगठन नेता की कार जलाई
Don`t copy text!