Bhopal News: चोरों को रोकने आए लोगों पर हमला

Share

Bhopal News: पथराव में क्रिकेट कोच को आधा दर्जन से अधिक टांके आए

Bhopal News
जख्मी क्रिकेट कोच उदित श्रीवास्तव

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) मिसरोद इलाके से मिल रही है। यहां क्रिकेट अकादमी के एक कोच पर पत्थर से हमला करके जख्मी कर दिया गया। वे कॉलोनी में हो रही चोरियों को रोकने पहुंचे थे। उनके साथ कॉलोनी के ही कई अन्य लोग भी थे। बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई जा रही है।

व्हाट्स एप पर आया था मैसेज

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 24 अगस्त की सुबह पांच बजे धारा 382 (चोरी करते वक्त रोकने वाले पर हमला करने) का मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना ग्राम सलैया की है। जिसमें शिकायत उदित श्रीवास्तव पिता योगेंद्र श्रीवास्तव उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी में कोच है। इसके अलावा पीजी की तैयारी कर रहे है। उदित श्रीवास्तव (Udit Shrivastav) ने बताया कि रात को उनके पिता के मोबाइल पर व्हाट्स एप पर मैसेज आया था। जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग मकान में चोरी कर रहे हैं। इसी सूचना पर वे अपने वाहनों से वहां मौके पर पहुंचे थे। तभी वहां कुछ लोग भागते हुए दिखाई भी दिए थे।

पुलिस ने कहानी बदल दी

Bhopal News
मिसरोद इलाके में हुई चोरी के बाद टूटा हुआ ताला

उदित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी लगभग आठ—नौ लोगों की संख्या में दिखाई दे रहे थे। वे भी अपने—अपने वाहनों से आए थे। जब लोगों ने पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पत्थर आकर उदित श्रीवास्तव को लग गया। इसमें उन्हें चोट आई है। चोरों ने सुनील सिंहल (Sunil Singhal) के मकान समेत चार मकानों के ताले तोड़ दिए थे। हालांकि यह बात पुलिस नहीं कबूल रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मिसरोद के समरधा इलाके में 16—17 अगस्त की रात को चोरी की बाइक छोड़कर दूसरी बाइक चोर ले गया था। इस घटना का भी फुटेज पुलिस को मिला था। यह मामला अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: ज्योतिरादित्य सिंधिया की जांच के आदेश देने वाले डीजी का तबादला

यह भी पढ़ें: दो राज्यों से चल रहा था सेक्सटोर्शन गिरोह, जिसमें तीसरे राज्य के कई लोग ऐसे फंसते चले गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!