Bhopal Theft: विदेश गए परिवार के सूने मकान पर चोरों का धावा

Share

रिश्तेदारों ने दी घटना की जानकारी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में सूने मकान में चोरों ने धावा (Bhopal Stolen) बोला। जिस घर में वारदात (Bhopal News) की गई वहां रहने वाला परिवार विदेश गया हुआ है। रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पहले परिवार फिर पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com को बताया कि शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाले अब्दुल रशीद (Abdul Rashid) के सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात  (Bhopal Theft) को अंजाम दिया है। उनके रिश्तेदार श्यामला हिल्स में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अब्दुल उनके परिवार के साथ यही भोपाल में रहते है। लेकिन, उनका बेटा विदेश में नौकरी करता है। उससे मिलने के लिए वह तीन-चार महीने पहले विदेश गए है। उनके घर के बाहर सफाई कर्मचारी ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उनके घर के ताले टूटे (Madhya Pradesh Crime) पड़े है। जिसके बाद यहां रह रहे रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर लिया है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। पुलिस का कहना है कि चोर कितने का माल बटोर ले गए है इसकी जानकारी मकान मालिक के वापस आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी स्कूल का सामान कर दिया साफ 
Don`t copy text!