Bhopal News: आरटीओ एजेंट की कार ले भागे बदमाश

Share

Bhopal News: रात दो बजे के बाद वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी फुटैज में नजर आई कार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आरटीओ एजेंट की कार उसके घर के सामने से चोरी हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज इलाके की है। पुलिस ने चोरी गई कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। वारदात को अंजाम देने वाले संदेही का पता लगाने के लिए पुलिस ने फुटेज जरूर खंगाले हैं। जिसमें एक व्यक्ति कैमरे में दिखाई दे रहा है। इस मामले में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

देरी की पुलिस ने बताई यह वजह

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को 840/22 धारा 379 खुले स्थान से वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत मोहम्मद शाजिल खान पिता मोहम्मद इशाक खान उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। वे न्यू कबाड़खाना स्थित हर्ष ट्रांसपोर्ट (Harsh Transport) के पास रहते हैं। मोहम्मद शाजिल खान (Mohammed Shazil Khan) आरटीओ में एजेंट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कार एमपी—04—व्ही—2739 घर के सामने पार्क थी। वे 21—22 नवंबर की रात लगभग दो बजे इज्तिमा में शामिल होकर घर पहुंचे थे। सुबह 9 बजे देखा तो उनकी कार गायब थी। पुलिस का दावा है कि उन्होंने कार पहले अपने स्तर पर तलाशने का प्रयास किया। उसके बाद थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक की टक्कर से आठ साल का बालक जख्मी
Don`t copy text!