मोटी तनख्वाह के सपने दिखाकर कंसलटेंसी हुई गायब, जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
भोपाल। देश में आर्थिक विकास (India GDP) दर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। लेकिन, इस बहस के बावजूद झांसेबाज अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। ताजा मामला भेपाल से सामने आया है। यहां एक कंसल्टेंसी युवाओं को भेल की नौकरी के सपने दिखाकर चंपत हो गई। पुलिस ने जालसाजी (Bhopal Forgery) का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कहानी कुछ इस प्रकार है कि कंसलटेंसी कंपनी एमपी नगर इलाके में चल रही थी। इस इलाके में अधिकांश फर्जीवाड़े (Bhopal Forgery) की घटनाएं पहले भी सामने आई है। इसके बावजूद यह थमता नजर नहीं आ रहा। ऐसे ही एक मामले की शिकायत जहांगीराबाद निवासी रीना बैरागी पिता विनोद कुमार (24) ने की थी। उसने बताया कि वह प्लेसमेंट का काम फ्री लॉसर के तौर पर करती है। युवती ने एमपी नगर जोन-2 में स्थित थर्ड नामक एक जॉब कंसलटेंसी (Job Consultancy) कंपनी के संचालक रोहन सिंह, विनोद व उसके साथियों के पास अपने चार लोगों को भेल में कम्प्यूटर ऑपरेटर में नौकरी दिलाने के लिए भेजा था। कंपनी के लोगों ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए लाखों रुपए की रकम ले ली थी। बाद में जब लोगों की नौकरी नहीं लगवाई तो एजेंसी में विवाद होने लगा।
ऐसे सामने आया मामला
इस मामले में पूरा खुला तब हुआ जब नौकरी न लगवाने के एवज में मो. अली नाम का युवक अपने पैसे वापस मांगने पहुंचा था। तब रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अली से मारपीट कर दी। बाद में मामला थाने पहुंचा गया। पुलिस ने जिस युवती ने लोगों को कंपनी के पास भेजा था। उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला (Bhopal Forgery) दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने रोहित सिंह को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसके साथी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमार की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की पकड़ में आने के बाद कुछ अन्य जानकारियों का खुलासा होगा। पुलिस आरोपियों के बैंक डिटेल भी खंगाल रही है।