Bhopal News: भोपाल के अयोध्या नगर में कार को रास्ता नहीं देने पर दो गुटों में मारपीट

Share

Bhopal News: अयोध्या नगर में कार पार्किंग को लेकर मारपीट

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कार को रास्ता नहीं देने पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है वह दो पक्ष जिनमें हुई थी कहासुनी

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शशांक चतुर्वेदी (Shashank Chaturvedi) पिता कुंजबिहारी चतुर्वेदी उम्र 31 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह अयोध्या नगर स्थित मीनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) में रहते हैं। शशांक चतुर्वेदी 1 अक्टूबर की रात दस बजे कार से कहीं जा रहे थे। कॉलोनी से निकलते वक्त रास्ते में दूसरी कार (Car) एमपी—04—जेडजे—7377 खड़ी थी। उसे हार्न बजाकर साइट मांगा जाने लगा। उसका मालिक जहां कार खड़ी थी वहां सामने ही रहता था। वह गाली—गलौज करने लगा। जिसका विरोध किया तो लोहे के पाइप से उसे पीट दिया। हमले में शशांक चतुर्वेदी जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण 408/24 दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत कुसुम राजपूत (Kusum rajput) पति उदयभान सिंह राजपूत उम्र 55 साल ने दर्ज कराई है। कुसुम राजपूत ने बताया कि कार एमपी—04—जेडयू—1369 को शशांक चतुर्वेदी ड्राइव कर रहे थे। वे काफी जोर—जोर से हार्न बजा रहे थे। उनके दोनों बेटे मकान के नीचे गए। वह उनके साथ गाली—गलौज करने लगे। इसके बाद बिल्डिंग मटैरियल का सामाउन उठाकर मारने लगे। मामले की जांच एसआई सुदील देशमुख (SI Sudil Deshmukh) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 409/24 कायम कर लिया है (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Traffic News: सायलेंसर के जरिए बिगाड़ रहे थे फिजा, पुलिस का अभियान
Don`t copy text!