Bhopal News: मैनिट में छात्र गुटों के बीच उपद्रव

Share

Bhopal News: प्रबंधन और छात्रों के बीच बिना कार्रवाई का गुपचुप समझौता, पुलिस ने भांजी थी लाठियां, थाने में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मैनिट छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर उपद्रव हो गया। इसमें दोनों गुट आमने—सामने आ गए। जिसके बाद बुलाई गई पुलिस ने मैनिट कैंपस में घुसकर जमकर लाठियां भांजी। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना पुलिस की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि घटनाक्रम को लेकर थाने के रोजनामचे में रिपोर्ट जरुर डाली गई है। थाना प्रभारी निरुपा पांडे से आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।

पत्थरों से किया गया हमला

सूत्रों के अनुसार यह उपद्रव मैनिट (MANIT) में 16 फरवरी की रात हुआ था। तनाव अभी भी वहां बरकरार है। विवाद प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच हुआ था। पुलिस बल प्रयोग को लेकर छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने हॉस्टल के कमरों में घुसकर पढ़ रहे छात्रों तक के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। इस संबंध में सोशल मीडिया में कुछ वीडियो (Video) भी वायरल हुए हैं। खबर है कि  16 फरवरी रात करीब 11 बजे द्वितीय वर्ष के छात्रों की बाइक प्रथम वर्ष के छात्र से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर छात्र आमने-सामने आ गए थे। विवाद मारपीट में बदल गया। जिस कारण कई छात्रों को चोटें आई। विवाद की जानकारी मिलने पर पहले प्रबंधन ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। इसमें प्रबंधन नाकाम हुआ तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए जमकर लाठी का प्रयोग किया। मौके पर करीब दो-ढाई सौ छात्र जमा हो गए थे। एक दूसरे पर पत्थरों से हमला किया गया। कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस का स्टाफ करीब तीन घंटे तक मैनिट परिसर में मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आठ साल की बच्ची के साथ ज्यादती

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!