Bhopal News: दो जगहों पर हुई चोरियों, कम कीमत बताकर केस को कर दिया पहले ही हल्का
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) पुलिस विभाग के एक पैटर्न पर केंद्रीत है। दरअसल, शहर के कई थानों में लॉक डाउन के दौरान चोरियां नहीं थम रही है। इसके बावजूद पुलिस चोरी गई रकम और उसकी कीमतों की गणना बहुत कम करती है। इस बात से कई परिवार परेशान भी होते है। लेकिन, पुलिस के इस फॉर्मूले को आज तक कोई पकड़ नहीं पाया है।
पांच सिलेंडर हुए चोरी
कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार धारा 457/380 का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा 19 मई की शाम लगभग सात बजे दर्ज हुआ है। एफआईआर सतीश अहीरे (Satish Ahire) ने दर्ज कराई है। वह स्टेशनरी की दुकान में नौकरी करता है। वह राजीव नगर इलाके में रहता है। खंडवा (Khandwa) के पास गांव में दादा का निधन हो गया था। इसलिए परिवार 5 अप्रैल को वहां चला गया था। वहां से आने पर घर का ताला टूटा मिला। घर से पांच गैस सिलेंडर चोर ले गए। इसके अलावा एलईडी टीवी समेत अन्य सामान चोरी चला गया। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 15 हजार रुपए बताई है। यह जानकारी एसआई दिलीप सिंह ने द क्राइम इंफो से साझा की है।
ऐशबाग में भी हुई चोरी
इसके अलावा ऐशबाग में भी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यहां ओल्ड सुभाष नगर में चरण मिश्रा पिता शंभू उम्र 27 साल के घर चोरी हुई है। चरण मिश्रा (Charan Mishra) एमपी नगर स्थित निजी बैंक में नौकरी करता है। वह 15 मई को सीधी पूजा के लिए गया था। वहां से लौटने पर ताला टूटा मिला। घर से नकदी, गैस सिलेंडर, अन्य सामान चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत साढ़े सात हजार रुपए बताई है।