Bhopal News: विवाह समारोह से उपहारों से भरा लेडिज पर्स चोरी 

Share

Bhopal News: स्टेज पर दुल्हन की मां दामाद के साथ गई थी तस्वीर खिंचाने, तभी वारदात को दिया गया अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वेडिंग सेरेमनी के दौरान दुल्हन की मां का जेवर और नकदी से भरा पर्स चोरी चला गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। यह वारदात जब हुई उस वक्त महिला स्टेज पर जाकर बेटी—दामाद के साथ तस्वीर खिंचाने गई थी।

यह पता लगा रही है पुलिस

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार मामला 29 जनवरी की रात साढ़े बारह बजे हुई थी। जिसकी शिकायत राजू श्रीवास (Raju Shrivas) पिता चंदन लाल श्रीवास उम्र 38 साल ने दर्ज कराई। राजू श्रीवास स्टेशन बजरिया स्थित सेमरा कला के नजदीक पुरुषोत्तम नगर (Purshottam Nagar) में रहता हैं। शादी उसकी छोटी बहन लक्ष्मी श्रीवास (Laxmi Shrivas) की हो रही थी। यह कार्यक्रम फॉर्चून गार्डन (Fortune Garden) में रखा गया था। घटना उस वक्त हुई जब वरमाला के लिए फोटो सेशन किया जा रहा था। तभी मां आर्शीवाद देने स्टेज पर गई। सौफे पर उन्होंने अपना हैंड बैग रख दिया। उसमें जेवरात और नगदी रखे हुए थे। पुलिस ने संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। पुलिस ने 21/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का मामला) दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई बनवारी लाल सिंह (SI Banwari Lal Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में मौजूद वीडियोग्राफर की मदद से संदेही का पता लगाया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   उपचुनाव : भाजपा-कांग्रेस के लिए खतरा बने निर्दलीय उम्मीदवार, 28 सीटों पर 300 से ज्यादा ने ठोकी ताल
Don`t copy text!