Bhopal News: पहले ऑटो चुराया फिर मिक्सर मशीन को उसमें बांध ले गया

Share

Bhopal News: सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन व्यक्तियों को मिसरोद पुलिस ने दबोचा

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। चोरी गए ऑटो के एक मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वारदात को दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया था। जिस ऑटो को बदमाशों ने चोरी किया उसमें मिक्सर मशीन बांधकर उसे कबाड़ी को बेच दिया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई अन्य चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

कैमरों की मदद से खुलासा

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में छोला मंदिर थाना क्षेत्र निवासी मेराज खान और मोहसिन (Mohsin) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मूलत: राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी कय्युम खान (Kayum Khan) है जो कमला पार्क इलाके में रहता है। मेराज खान (Meraz Khan) के खिलाफ छोला थाने में कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी पहले दोपहर में सडक किनारे खड़े वाहनों की रैकी करने के बाद मिक्सर मशीन चोरी करते थे। इस संबंध में मिसरोद थाने में 26 सितंबर को 460/22 धारा 379 का प्रकरण दर्ज था। आरोपियों को करीब 80-90 कैमरों को चेक करने के बाद पकड़ा गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी राजगढ़ से की गई। इस कार्रवाई में मिसरोद एसआई रास बिहारी शर्मा, लवेश कुमार, हवलदार दीपक मालवीय, सिपाही सुभाष पटेल, मुकेश पटेल, अतुल सिंह, निरंजन सिंह, सतीश पवार और पवन त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: बहन की गिफ्ट के लिए भाई ने खाता करा दिया खाली
Don`t copy text!